पंजाब के मशहूर गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की मई 2022 में मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी असमय मुत्यु से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। अपने चहते सिंगर की हत्या से सारे फैंस बेहद निराश हो गए थे। जिसके बाद हर कोई उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहा था।
वहीं लोकप्रिय गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) इस मुश्किल समय में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के परिवार के साथ हर कदम में खड़े रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सिद्धू के माता-पिता को उनके अप्रकाशित ट्रैक दिलवाने में भी काफी मदद की थी।
Gippy Grewal सिद्धू को लेकर लोगों से की अपील
दरअसल हाल ही में मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक विशेष साक्षात्कार में सिद्धू (Sidhu Moose wala) के गानों पर बात करते हुए लोगों से अपील की हैं, वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के अप्रकाशित गानों और या अधूरे संगीत को लीक न करें। साथ ही गिप्पी ग्रेवाल ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया हैं कि,
“जब मैं उनके पिता से मिलने गया, तो उन्होंने कहा कि लगभग 40-50 गाने अभी रिलीज होने बाकी हैं।”
गिप्पी (Gippy Grewal) ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि,
“मुझे नहीं पता कि लोग गाने कैसे लीक करते हैं और यह बहुत बुरा है।”
गिप्पी ने सिद्धू के माता – पिता से की बात
गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि, उन्होंने आधिकारिक तौर पर सिद्धू (Sidhu Moose wala) के पिता से बयान जारी करने के लिए बात करी थी। उन्होंने कहा था कि,
“जब मैंने सिद्धू के पिता को बयान जारी करने के लिए कहा था। जिसके तुंरत बाद ही हमें उनके सभी रिकॉर्ड किए हुए गाने मिल गए और अब यह उनके माता-पिता के पास है।”
सिद्धू को गिप्पी ग्रेवाल ने किया लॉच
वहीं गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने अपने इंटरव्यू में सिद्धू के करियर की शुरूआत के बारे में बात करते हुए बताया कि, सिद्धू (Sidhu Moose wala) को उनकी कंपनी के तहत ही लॉच किया गया था। गिप्पी ने आगे बताया, एक बार मेरा ‘दोस्त मेरे पास आया था और मुझे याद हैं उसने मुझसे कहा था कि, मेरा एक दोस्त हैं जो बहुत अच्छा गाता हैं। जिसके बाद मैंने उन्हें अपने यहां बुलाया और उनका ‘सो हाई’ गाना सुना। हमें वह गाना इतना पसंद आया कि हमने उस गाने को रिलीज करने का फैसला लिया और हमारा फैसला सही साबित हुआ। उस गाने ने अब तक के सभी गानों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
गिप्पी ग्रेवाल को सिद्धू से था गहरा लगाव
गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने आगे कहा कि, सिद्धू से मिलने के बाद मेरा उन से एक गहरा लगाव जुड़ गया था। इसलिए मैंने उनके साथ एक फिल्म के गाने बनाने के बारे में भी सोचा था। मैंने गानों के लिए उन्हें एक हफ्तें बाद मिलने के लिए अपने पास बुलाया था। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह समय से पहले ही हमें छोड़ कर चले गए। लेकिन उन का बहुत बड़ा फैनबेस था, उनके आगे पूरे पंजाब में किसी के इतने फैंस नहीं हैं जितने सिद्धू के हैं।