एमबीए की एक स्टूडेंट को दिल दें बैठे Sonu Sood, प्यार में हद से गुजर गए लोगों के 'मसीहा'
एमबीए की एक स्टूडेंट को दिल दें बैठे Sonu Sood, प्यार में हद से गुजर गए लोगों के 'मसीहा'

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) आज के समय में इंडस्ट्री के साथ लोगों के बीच भी काफी मशहूर हैं उन्होंने न सिर्फ अपने बेहतरीन अभिनय के साथ बल्कि अपनी दरियादिली के साथ भी लाखों लोगों का दिल जीता हैं। सोनू  (Sonu Sood) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साउथ इंडस्ट्री से की थी।

उन्होंने साउथ फिल्मों में विलेन के रूप में बहुत नाम कमाया। लेकिन उसके बाद सोनू सूद ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई बड़ी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी हैं।

बॉलीवुड की इन फिल्मों में सोनू सूद आए नजर

एमबीए की एक स्टूडेंट को दिल दें बैठे Sonu Sood, प्यार में हद से गुजर गए लोगों के 'मसीहा'
एमबीए की एक स्टूडेंट को दिल दें बैठे Sonu Sood, प्यार में हद से गुजर गए लोगों के ‘मसीहा’

दरअसल सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने करियर में बॉलीवुड की दबंग (Dabangg), वह शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala), जोधा अकबर (Jodha Akbar) और एक विवाह ऐसा भी जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया हैं। वहीं जितनी अच्छी उनकी फिल्मी लाइफ रही हैं, उतनी ही उनकी शानदार लवलाइफ रही हैं। तो चलिए आज हम आपको इस लेख के जरिये सोनू सूद की लवलाइफ के बारे में आपको बताते हैं।

सोनाली को दिल दें बैठे सोनू सूद

एमबीए की एक स्टूडेंट को दिल दें बैठे Sonu Sood, प्यार में हद से गुजर गए लोगों के 'मसीहा'
एमबीए की एक स्टूडेंट को दिल दें बैठे Sonu Sood, प्यार में हद से गुजर गए लोगों के ‘मसीहा’

बता दें कि सोनू सूद  (Sonu Sood) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात एमबीए की एक स्टूडेंट सोनाली से हुई थी। पहली ही मुलाकात में सोनू  (Sonu Sood) सोनाली को दिल दें बैठे थे। जिसके बाद दोनों की मुलाकातें शुरू हो गई और धीरे – धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया। ऐसे ही दिन बीतते गए और एक दिन सोनू सूद ने शादी का फैसला कर लिया और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने धूम – धाम से सात फेरे लिए।

पंजाबी परिवार से हैं सोनू सूद

एमबीए की एक स्टूडेंट को दिल दें बैठे Sonu Sood, प्यार में हद से गुजर गए लोगों के 'मसीहा'
एमबीए की एक स्टूडेंट को दिल दें बैठे Sonu Sood, प्यार में हद से गुजर गए लोगों के ‘मसीहा’

गौरतलब हैं कि सोनू सूद  (Sonu Sood) एक पंजाबी परिवार ताल्लुक रखते हैं। तो वहीं सोनाली तेलुगू परिवार से हैं। बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) और सोनाली की शादी 25 सितंबर साल 1996 में हुई थी और आज तक दोनों ने एक – दूसरे का हाथ थामा हुआ हैं। सोनाली ने हर मुश्किल समय में सोनू का साथ दिया हैं। हालांकि सोनाली आज तक किसी भी फिल्मी फंक्शन में नहीं दिखाई दी हैं। उन्हें फिल्मी लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद हैं।

 

यह भी पढ़िये :

मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते एक्टर Sonu Sood, अब बिहार के इस सोनू का इस इंटरनेशनल स्कूल में करवाया एडमिशन|

Sonu Sood: सोनू सूद के घर आयकर विभाग का छापा मुश्किल में पड़ सकते हैं गरीबों के मसीहा|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...