Govinda Got Upset Due To Not Getting Any Film, Shot Himself, Gave Health Update From Hospital
Govinda got upset due to not getting any film, shot himself, gave health update from hospital

Govinda: बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि आज सुबह उनके साथ एक हादसा हो गया है। दरअसल, एक्टर के पैर में गोली लग गई है। बता दें कि ये गोली उनकी ही रिवॉल्वर से लगी है। घटना के तुरंत बाद गोविंदा को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे की खबर मिलते ही गोविंदा के फैंस चिंता में आ गए और उनके लिए दुआ मांगने लगे। इस बीच अब अस्पताल से गोविंदा (Govinda) का एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें एक्टर खुद अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्टर ने।

Govinda ने दिया अपना हेल्थ अपडेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

बता दें कि गोविंदा (Govinda) को गोली लगने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। तब से हर कोई ये जानने को बेताब है कि आखिर एक्टर की हालत कैसी है। इस बीच गोविंदा ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है। जी हां, अस्पताल से गोविंदा का एक ऑडियो बयान सामने आया है। बयान में एक्टर ने कहा कि नमस्कार, प्रणाम…मैं हूं गोविंदा, आपक सबके आशीर्वाद, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से ठीक हूं। गोली लगी थी, जो निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं डॉक्टर्स को और आप सबको, धन्यवाद, प्रणाम। गोविंदा का ये बयान सामने आने के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली है।

कैसे लगी थी Govinda को गोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

बता दें कि आज सुबह गोविंदा (Govinda) को उन्हीं की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई थी। इस वक्त एक्टर की वाइफ सुनीता कोलकाता में हैं और गोविंदा खुद भी कोलकाता जाने वाले थे। इसके पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर अलमारी में रख रहे थे, लेकिन गन अनलॉक थी और अलमारी में रखते वक्त एक्टर के हाथ से गन छूट गई। गन अनलॉक होने की वजह से मिसफायर हुआ और गोली सीधी गोविंदा के घुटने के नीचे जा लगी और एक्टर घायल हो गए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान की पत्रकार ने सामने से की जमकर बेइज्जती, बोले- कप्तानी छोड़ दो जब कुछ नहीं कर पा रहे

Govinda से मिलने की किसी को नहीं इजाजत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

गोविंदा (Govinda) फिलहाल ठीक हैं और अभी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी किसी को भी एक्टर से मिलने की इजाजत नहीं है और पुलिस अपना काम कर रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस मामले में अब परिवार सहित अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। हाल ही में पुलिस ऑफिसर दया नायक को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया है। हालांकि इस मामले पर अभी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और चुप्पी साधी हुई है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 3 हसीनाएं जिन्होंने असल जिंदगी में दिया खूंखार आतंकवादियों को दिल, प्यार में पड़ देश को दिया धोखा