Gungun Gupta Ki Bio
Gungun Gupta ki bio

Gungun Gupta: गुनगुन गुप्ता एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. जो कि इंस्टाग्राम पर हर दिन अपने नए फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. फैंस भी गुनगुन (Gungun Gupta) की वीडियो को बेहद पसंद करते हैं. बता दें कि इन्फ्लुएंसर की एक-एक वीडियो पर 10 मिलियन तक लाइक्स होते है और 30k तक कमेंट्स. हालांकि, गुनगुन के पहले से ही इंस्टाग्राम पर काफी चाहने वाले थे लेकिन उनका एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ था, तब से उन्हें एक नई पहचान मिली. अब उनकी कमाई करोड़ों में हो तो भी हैरानी की बात नहीं होगी. चलिए तो आज जानते हैं कि प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद गुनगुन गुप्ता की कमाई कितनी है?

Gungun Gupta का कौन सा प्राइवेट वीडियो हुआ लीक?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gungun Gupta (@gungungupta137)

नवंबर 2023 में एक्स (X) पर गुनगुन गुप्ता (Gungun (Gupta) का नाम ट्रेडिंग में आया था. लेकिन ये किसी उपलब्धि की वजह से नहीं बल्कि उनका एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया था. जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हरकत करती हुई नजर आ रही थी. उस वक्त तक गुगगुन गुप्ता का नाम हर कोई नहीं जानता था. लेकिन मौजूदा समय में गुनगुन गुप्ता उन फेमस सेलेब्रिटी की लिस्ट में जिनके पास सोशल मीडिया पर 8.7M followers हैं.

कब और कहां हुआ गुनगुन का जन्म?

गुनगुन गुप्ता (Gungun (Gupta) का जन्म 23 मई, 1999 को दिल्ली में हुआ था. उनकी पढ़ाई भी दिल्ली में पूरी हुई है. उनके दो भाई हैं, जिनकी वजह से वह सोशल मीडिया पर दुनिया में आगे बढ़ पाई. हालांकि, उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है. 

कहां से हुई करियर की शुरूआत?

दरअसल, साल 2019 में महज 15-16 साल की उम्र में गुनगुन (Gungun (Gupta) ने Tiktok पर वीडियो बनाने की शुरूआत की. वह लिप-सिंक, डांस, और कॉमेडी के वीडियो बनाया करती थी और कम वक्त में ही उन्हें लोकप्रियता भी मिलने लगी. हालांकि, वह अपने परिवार से चोरी-छुपे से वीडियो बनाया करती थी. फिर साल 2020 में टिकटोक बैन होने के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, बल्कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने की ठानी. गुनगुन की प्यारी मुस्कान और खूबसूरती ने उन्हें यहां भी स्टार बना दिया. इसके बाद गुनगुन ने नवंबर 2020 में, अपना यूट्यूब चैनल खोला.जहां पर वह अपने डेली रूटीन से जुड़े वीडियो शेयर करने लगीं.

गुनगुन गुप्ता का बायो विस्तार से

श्रेणी जानकारी
पूरा नाम गुनगुन गुप्ता (Gungun Gupta)
ऊँचाई 5’5” (165 सेमी)
वजन 50 किलोग्राम (110 पाउंड)
शारीरिक माप 30-28-36 (अंग्रेज़ी डेटा) / 32-25-33 (हिंदी डेटा)
आँखों का रंग काला / भूरा (विभिन्न स्रोतों के अनुसार)
बालों का रंग काला
त्वचा का रंग गोरा गेहुँआ
बॉडी टाइप स्लिम और फिट
पसंदीदा लुक वेस्टर्न और इंडो-फ्यूज़न आउटफिट्स
खास पहचान स्टाइलिश अपीयरेंस और सोशल मीडिया प्रेज़ेन्स
बालों की लंबाई बेहद लंबे और घने

सोशल मीडिया पर कितने हैं फैंस?

गुनगुन गुप्ता (Gungun (Gupta) की खूबसूरती की वजह से इंस्टाग्राम पर फिलहाल उनके 8 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जबकि यूट्यूब पर 430 वीडियो मौजूद है और

गुनगुन गुप्ता – सोशल मीडिया प्रोफाइल

प्लेटफ़ॉर्म फॉलोवर्स / सब्सक्राइबर्स कंटेंट / वीडियो की संख्या खास बात
Instagram 8 मिलियन खूबसूरती और स्टाइलिश फोटो के कारण लोकप्रिय
YouTube 232K सब्सक्राइबर्स 430 वीडियो फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल कंटेंट
Facebook 205K फॉलोवर्स सोशल मीडिया एक्सप्रेशन और अपडेट्स के लिए सक्रिय

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...