बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों खूब धूम मचा रही हैं। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में कई करोड़ों की कमाई कर ली हैं। वहीं फिल्म लगातार कमाई के मामले में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होती जा रही हैं।
हाल ही में फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी फिल्म देखने के बाद अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ की तारीफ करने के साथ ही कंगना को पर तंज कसा हैं। उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
Kangana Ranaut की फिल्म हुई फ्लॉप

दरअसल हंसल मेहता ने साल 2017 की फिल्म ‘सिमरन’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दिखाई दी थी। हालांकि फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप रही। वहीं जब हंसल मेहता ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया तो एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘शर्म आनी चाहिए। आपने कंगना को फ्लॉप फिल्म दी।” ऐसे में हंसल ने उस कमेंट को रीट्वीट किया और कंगना की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ पर निशाना साधा। उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा कि, “हां मुझे धाकड़ नहीं बनानी चाहिए थी।”
हंसल मेहता ने किया ट्वीट

बता दें कि इससे पहले भी हंसल मेहता ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि कैसे ज्यादातर थिएटर हॉल पहले से ही बुक हैं और उनके लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ का टिकट मिलना मुश्किल था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि,
“मैंने वास्तव में #ब्रह्मास्त्र का आनंद लिया. पिछली रात के शो के लिए टिकट न मिलने के बाद, मुझे और भी अधिक मज़ा आया, लगभग 60-70% फुल मॉर्निंग शो के लिए सिनेमा हॉल में जाना और बाद के शो के लिए एक ही मल्टीप्लेक्स में लंबी कतारें लगती हैं। दूसरा भाग बहुत बड़ा होने वाला हैं।”
धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप

गौरतलब हैं कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ इस साल की शुरूआत मई में रिलीज हुई थी। 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई हैं। बता दें कि यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर थी, जिसे रजनीश घई द्वारा निर्देशित किया गया था। हालांकि यह फिल्म कंगना के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
यह भी पढ़िये :
कंगना के दफ्तर पर चला BMC का बुल्डोजर, अभिनेत्री ने कहा बाबर की सेना…..|