Harshvardhan Rane: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के लिए खूब सराहना बटोर रहे हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं. फिल्म में उनके किरदार को फैंस बेहद पंसद कर रहे हैं. बता दें कि हर्षवर्धन (Harshvardhan Rane) लंबे समय बाद कामयाबी का स्वाद चख रहे हैं. उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने आसान नहीं था. वहीं, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, एक वक्त पर उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे.
10 रूपये के लिए बने वेटर
सफलता के इस दौर में भी हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) अपने पुराने दिनों को नहीं भूले हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, संघर्ष के दिनों में एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे. पेट भरने के लिए उन्होंने वेटर की नौकरी शुरू की. जहां उन्हें सैलरी की तौर पर सिर्फ 10 रूपये एक छोले-चावल की एक प्लेट मिला करती थी. इसी से उन्हें अपना गुजारा करना पड़ता था. लिहाजा, हर्षवर्धन अब बॉलीवुड का एक मशहूर नाम बन चुके हैं लेकिन वह अपने बीते दिनों की गरीबी नहीं भूले हैं.
डिलीवरी बॉय भी बने
हर्षवर्धन (Harshvardhan Rane) ने ज्यादा कमाई करने के लिए साइबर कैफे और एसटीडी बूथ पर भी काम किया. फिर उन्होंने साल 2004 में डिलीवरी बॉय की भी नौकरी की. इसी दौरान एक पल ऐसा भी आया जब हर्षवर्धन को अभिनेता जॉन अब्राहम से मिलने का मौका मिला. दरअसल, हर्षवर्धन जॉन अब्राहम का हेलमेट लौटाने उनके घर गए थे.
इस वक्त को याद कर एक्टर ने बताया कि, “मैं बहुत घबराया हुआ था, लेकिन जॉन खुद लॉबी में आए और बहुत सादगी से धन्यवाद दिया. उन 10 सेकंड ने मुझे इंसानियत का एक बड़ा सबक सिखाया। आज जब मैं उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रहा हूं, तो वह पल मेरे दिमाग में ताजा हो जाता है।”
अब कितनी संपत्ति के मालिक हैं हर्षवर्धन राणे ?
साल 2016 में फिल्म सनम तेरी कसम से हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने बेहद कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब हर्षवर्धन राणे की कुल नेटवर्थ 20-25 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई के मुख्य सोर्स, ओटीटी फिल्म, बॉलीवुड फिल्म, सोशल मीडया, पब्लिक इंवेट्स आदि हैं.
