Hema Malini : बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के एक बार में कई दीवाने थे. उनकी अदा और खूबसूरती का हर कोई दीवाना था. उनके फैन्स तो ठीक हैं पर उनके साथी कलाकार भी उनकी अदा पर मरते थे. जिसमें सिर्फ धर्मेन्द्र ही नहीं बल्कि जीतेन्द्र ए लेकर संजीव कुमार और अमिताभ बच्चन तक का नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं उनका कईं स्टार्स के साथ अफेयर्स भी चला था. आज जानते हैं ड्रीम गर्ल कहीं जाने वाली एक्ट्रेस का कितने एक्टर्स के साथ अफेयर रहा था और कौन थे जो हेमा मालिनी के प्यार में पागल थे.
1. संजीव कुमार :
बॉलीवुड के संजीदा कलाकार संजीव कुमार भी एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के प्यार में पागल हो गए थे. फिल्म शोले के सेट पर उन्होंने हेमा से प्यार का इजहार तक कर दिया था. लेकिन हेमा ने उनसे इसके लिए साफ़ मना कर दिया. इतना ही नहीं शोले के सेट पर जब ये बात धर्मेन्द्र को पता चला थी तो वह काफी गुस्सा भी हुए थे. हेमा से शादी नहीं होने के बाद संजीव ने कभी शादी नहीं करने का फैसला भी कर लिया था. इतना ही नहीं महज 47 कि उम्र में दिल का दौरा पड़ने पर संजीव का निधन भी हो गया था. लेकिन अंतिम समय तक संजीव हेमा (Hema Malini) को नहीं भूले थे.
2. जीतेंद्र
बात करें स्टाइलिश स्टार जीतेंद्र कि तो वह भी हेमा (Hema Malini) के प्यार में पड़ चुके हैं. दरअसल जब हेमा कि मां को पता चला कि वह शादीशुदा व्यक्ति धर्मेन्द्र से प्यार करती है तो हेमा कि मां को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई थी. और उन्होंने जीतेंद्र से हेमा (Hema Malini) कि शादी कराने कि बात कि थी. जिसके बाद जब धर्मेन्द्र को ये बात पता चली तो धर्मेन्द्र काफी गुस्सा भी हुए थे. उस वक्त धर्मेन्द्र जीतेंद्र कि गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी को लेकर मंडप तक पहुंच गए थे और फिर जीतेंन्द्र और शोभा कि शादी हो गई थी.
3. राजकुमार
अपने जमाने के शानदार और संजीदा एक्टर राजकुमार का दिल भी हेमा मालिनी (Hema Malini) के धड़का था. कुछ समय के लिए खबरें ऐसी उड़ी थी कि राजकुमार और हेमा (Hema Malini) दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे. लेकिन बाद में इन खबरों कि कोई पुष्टि नहीं मिली थी और ये महज खबरें बनकर रह गई थी.
4. अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और हेमा (Hema Malini) के रिश्ते के बार में कौन नहीं जानता हैं. एक समय था जब दोनों का दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने लगा था. इतना ही नहीं दोनों कि चर्चाएं काफी तेज भी हुई थी. लेकिन अमिताभ और हेमा (Hema Malini) ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं कि थी. इतना ही नहीं अमिताभ और धर्मेन्द्र कि दोस्ती भी काफी पक्की थी इसलिए भी अमिताभ कुछ बोलने से कतरा गए होंगे. हालाँकि आज कि तारीख में दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें : यूं ही नहीं हेलिकॉप्टर शॉट लगाते एमएस धोनी, एक दिन में पीते हैं इस जानवर का 10 लीटर दूध, जानकर फैंस को होगी हैरानी