मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलीवुड के मशहूर लवबर्ड रह चुके हैं। दोनों का नाम इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता हैं। बता दें की हेमा ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से साल 1980 में शादी की थी।
हेमा (Hema Malini) से शादी करने से पहले धर्मेंद्र ने अपने घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर से शादी की थी। हालांकि पहली शादी के समय उनकी उम्र महज 19 साल थी।
Hema Malini ने किया शादी का खुलासा
वहीं धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हेमा से दूसरी शादी की थी। इस शादी से उनके घर में दो बेटियों ने जन्म लिया था। वहीं पहली शादी से धर्मेंद्र के घर चार बच्चों सनी, बॉबी, विजेता और अजेता का जन्म हुआ था। खैर हम आपको आज बताते हैं कि आखिरकार चार बच्चों के पिता होने के बावजूद हेमा ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से क्यों शादी की थी। ऐसा क्या था जिस की वजह से हेमा अपने से बड़े धर्मेंद्र से इतना इंप्रेस हो गई कि उन्होंने बिना सोचे समझे उन से शादी के लिए तैयार हो गई।
हेमा ने बचपन से ही ली डांस की शिक्षा
दरअसल हेमा (Hema Malini) ने काफी समय पहले अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह जिस बैकग्राउंड से हैं वहां उन्हें डांस विरासत में मिला था। उन्होंने अपने बचपन से ही डांस की शिक्षा ली थी। यहीं नहीं बल्कि हेमा (Hema Malini) ने यह भी बताया कि उनकी पूरी लाइफ डांस को ही समर्पित थी। वहीं उनकी लाइफ का पहला प्यार था। बता दें कि हेमा बहुस से डांस में माहिर हैं। उन्हें कथक से लेकर भरतनाटयम तक आता हैं।
धर्मेंद्र की इस आदत से इंप्रेस हुई थी हेमा
आपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए हेमा ने बताया कि, धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कभी भी जीवन में उन्हें डांस करने से नहीं रोका हैं। हेमा (Hema Malini) ने आगे बताया कि, “वह चाहते थे कि मैं हमेशा ही अपने पैशन को फॉलो करूं। मुझे उनकी यहीं बात सब से अच्छी लगी थी।” वहीं हेमा मालिनी ने बताया कि, धर्मेंद्र को भी बहुत ज्य़ादा एक्टिंग का शौक हैं। जिस को उन्होंने कभी भी छोड़ने तक का सपना देखा हैं।
इन फिल्मों में दोनों ने किया था साथ काम
वहीं अपने इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने यह भी बताया था कि, उनमें और धर्मेंद्र में से सबसे ज्यादा कौन इमोशनल हैं। एक्ट्रेस के अनुसार धर्मेंद्र (Dharmendra) असल जिंदगी में काफी इमोशनल हैं। जबकि वह काफी प्रैक्टिकल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा ने कई फिल्मों में साथ काम किया हैं। उनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस की हिट जोड़ी मानी जाती थी। हेमा और धर्मेंद्र ने साथ में शोले, सीता और गीता, अली बाबा और 40 चोर, ड्रीम गर्ल जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया था।
यह भी पढ़िये :
Dharmendra और Hema Malini की शादी की खबर सुनकर Sunny Deol ने उठाया था ऐसा कदम, एक्टर को हुआ पछतावा|