Hema Malini: लाखों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हाल ही में 16 अक्टूबर को अपनी 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारें शामिल हुए थे। वहीं अब हेमा मालिनी ने सितारों से सजी अपने बर्थडे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं और साथ ही एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। चलिए आपको बताते है क्या कहा हेमा ने।
Hema Malini ने शेयर की अपने 75वें बर्थडे की तस्वीरें
16/10/23 was indeed a platinum day in my life and the birthday party at the Aurika hotel in the evening was a big success. Dharamji’s presence throughout was my blessing. pic.twitter.com/AVxJwVrm2W
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 17, 2023
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 17 अक्टूबर को अपने एक्स अकाउंट (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अपने बर्थडे की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति धर्मेंद्र (Dharmendra) की मौजूदगी को “आशीर्वाद” बताते हुए एक स्पेशल नोट में लिखा, “16/10/23 वास्तव में मेरी लाइफ का एक प्लैटिनम दिन था और शाम को औरिका होटल में जन्मदिन की पार्टी एक बड़ी सक्सेस थी,धरमजी की उपस्थिति मेरे लिए आशीर्वाद थी।”
बॉलीवुड के दिग्गज सितारों से सजी हेमा की बर्थडे पार्टी
Salman Khan, Shatru, Jitu and Tushar, Anupam Kher were guests who attended the party pic.twitter.com/lU6A0Ac78q
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 17, 2023
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने बर्थडे पार्टी में शामिल हुए तमाम सितारों की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में हेमा के साथ सलमान खान (Salman Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji),अनुपम खेर (Anupam Kher) और अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। जया बच्चन (Jaya Bachchan), रेखा (Rekha)और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) सहित कई बॉलीवुड सितारे हेमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे थे। हेमा ने अपनी एक पोस्ट में ये भी लिखा था, “मेरे सभी सम्मानित मेहमानों ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद मेरे इंविटेशन का जवाब दिया और उनकी उपस्थिति ने मुझे बहुत खुशी दी। यह शाम की कुछ तस्वीरें हैं।”
बर्थडे पर रेखा के साथ मिलकर थिरकीं हेमा
हेमा मालिनी (Hema Malini) के बर्थडे पर रेखा (Rekha) भी खूब एन्जॉय करती नजर आई और दोनों ने मिलकर क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो गाने पर बेहद ग्रेसफुली डांस किया। इस दौरान रेखा हेमा की बलाईयां लेती हुई नजर आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा और रेखा दोनों स्टेज पर साथ खड़ी हैं। रेखा ने ऑफ व्हाइट कलर की और हेमा ने गोल्डन कलर की डिजाइनर साड़ी पहन रखी है। गाना शुरू होते ही रेखा थिरकने लगती हैं और उन्हें देखकर हेमा भी झूमती दिखती हैं।
एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए बॉलीवुड के सितारे
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 17, 2023
हेमा मालिनी (Hema Malini) के बर्थडे बैश में सलमान खान काफी हैंडसम लग रहे थे। सलमान ने ब्लैक शर्ट, एक जैकेट, जूते और बेल्ट के साथ काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं रानी मुखर्जी सी-ग्रीन साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं। कई अन्य सेलेब्स ने भी स्टाइल में हेमा के बर्थडे में एंट्री की और इस कार्यक्रम को हेमा के लिए यादगार बना दिया।
ये भी पढ़ें: भुवेनश्वर कुमार की लगी लॉटरी, अचानक टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए भेजा बुलावा, इस खिलाड़ी के बने बैकअप