Hindu cricketers married Muslim: भारत एक ऐसा देश हैं. जहां पर अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं. हंसी-खुशी से मिलकर हर त्योहार साथ मनाते हैं. फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली. लेकिन 21वीं सदी होने के बावजूद कुछ मामलों में अभी भी धर्म आड़े आ जाता है. लेकिन कहते हैं ना कि अगर दो लोग एक – दूसरे से प्यार करते हैं तो उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेटरों से साबित कर के दिखाया. जिन्होंने हिंदू होकर मुस्लिम धर्म में शादी रचाई. चलिए तो जानते हैं उन भारतीय हिंदू क्रिकेटरों (Hindu cricketers married Muslim) के बारे में जिन्होंने धर्म की दीवार को लांघ अपना प्यार का हाथ थामा……
1.मनोज प्रभाकर
लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर (Hindu cricketers married Muslim) का आता है. हिंदू धर्म का होने के बावजूद मनोज प्रभाकर ने 90 के दशक के मशहूर एक्ट्रेस फरहीन के साथ सात फेरे लिए थे. मनोज प्रभाकर की यह दूसरी शादी थी. भारतीय क्रिकेटर पहले से शादीशुदा थे लेकिन खूबसूरत अभिनेत्री को देखकर अपना दिल हार बैठे. तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मनी. आखिरकार 1997 में फरहीन से शादी कर ली. बता दें कि फहरीन तमिल, बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
2.अजीत अगरकर
3. शिवम दुबे
लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम हिंदू भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे (Hindu cricketers married Muslim) का हैं. शिवम दुबे ने भी मुस्लिम लड़की से शादी की थी. शिवम की पत्नी का नाम अंजुम खान हैं, जो एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. दोनों ने साल 2012 में धूमधाम से की थी. शिवम और अंजुम ने अपने प्यार के बीच कभी धर्म को आड़े नहीं दिया. हालांकि खास बात यह थी कि शिवम दुबे और अंजुम खान ने हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति रिवाज से शादी की थी.
ये भी पढ़ें : 5 भारतीय क्रिकेटर्स हैं जो हैं बहुत गरीब परिवारों से, आज भी रहते हैं आम इंसान की तरह
