Border : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है, और फैंस को काफी पसंद आ भी रहा है. लेकिन सनी देओल की पहली बॉर्डर (Border) को भी नहीं भूला है. आज भी फिल्म का एक-एक सीन देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ जाता है. फिल्म में हर एक स्टार ने अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डाल दी थी. लेकिन आज हम बात करते हैं कि उस वक्त स्टार्स की कितनी फिस थी? चलिए तो जानते हैं आगे………
1. सनी देओल
फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) में सनी देओल लीड रोल में थे. उनकी दमदार एक्टिंग ने फिल्म को और ज्यादा हिट कर दिया था. वहीं, ‘बॉर्डर’ में सनी देओल (Sunny Deol) ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी (Major Kuldeep Singh Chandpuri) का किरदार निभाया था. उन्होंने इस रोल के लिए 1.2 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
2. जैकी श्रॉफ
फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) में सनी देओल के बाद जैकी श्रॉफ सीनियर स्टार थे. उन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म में विंग कमांडर एंडी बाजवा (Wing Commander Andy Bajwa) का किरदार निभाया था, जो भारतीय वायु सेना के एक लीडर का रोल निभा रहे थे. जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म के लिए 11 लाख रुपये बतौर फीस मिली थी.
3. तब्बू
सनी देएल की फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) में फिल्म में तब्बू के किरदार का नाम यामोरा कौर चंदपुरी (Yamora Kaur Chandpuri) था, और वह फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह (सनी देओल) की पत्नी की भूमिका में थीं. वहीं, तब्बू को बतौर फिस 20 लाख मिले थे.
4. अक्षय खन्ना
फिल्म ‘बॉर्डर’ में अक्षय खन्ना भी अहम रोल में दिखाई दिए थे. लेकिन यह उनके करियर की दूसरी फिल्म थी. लेकिन कम अनुभव के बाद भी उन्होंने शानदार अभिनय किया था. जबकि इस फिल्म में काम करने के लिए अक्षय को सिर्फ 14 लाख रुपये फिस मिली थी.
5. सुनील शेट्टी
सनी देओल के बाद फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) में सुनील शेट्टी को काफी पसंद किया गया था. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने भैरव सिंह राठौर का किरदार निभाया था. सुनील ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 6 लाख रुपये फिस ली थी.
6. राखी गुलजार
फिल्म ‘बॉर्डर’ में राखी गुलजार ने सुजाता देवी का किरदार निभाया था, जो एक मां के रूप में थीं . एक्ट्रेस ने अपने काम से लोगों को काफी प्रभावित किया था. इस फिल्म के लिए राखी ने 70 हजार रुपये की फीस चार्ज की थी.
7. पूजा भट्ट
फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) में पूजा भट्ट ने अक्षय खन्ना की प्रेमिका का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में पूजा भट्ट ने एक लाख रुपये फीस के तौर पर लिए थे.
8. सुदेश बेरी
फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) में सुदेश बेरी भी अहम हिस्सा थे. इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी. इस भूमिका के लिए उन्हें 4 लाख रुपये फीस के तौर पर लिए थे.
ये भी पढ़ें : Border 2 Trailer : बॉर्डर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज! सनी देओल का एक्शन देखकर कांप जाएगी रूह, फिल्म देखने के लिए हो जाएंगे बेताब
