Vijay: थलपति विजय (Thalapathy Vijay) साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं, जिन्हें करोड़ों दर्शक पसंद करते हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल भी हमेशा चर्चा में रहती है। ऐसे में आइए जानते है आखिर किन – किन तरीकों से कमाई करते है विजय…..
फिल्मों से करते है करोड़ों की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय (Vijay) की कुल संपत्ति लगभग ₹500 से ₹600 करोड़ के बीच आंकी जाती है। इतना ही नहीं, वे आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। विजय की कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी फिल्में हैं।
हर साल वे 1–2 फिल्मों में नज़र आते हैं और एक फिल्म के लिए लगभग ₹100 करोड़ तक फीस लेते हैं। उदाहरण के तौर पर उनकी फिल्म Beast के लिए भी इतनी ही मोटी रकम मिलने की खबरें आई थीं। इसके अलावा फिल्मों के थिएटर कलेक्शन, ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से भी उन्हें मोटी कमाई होती है।
यह भी पढ़ें: 27 हजार फैंस की भीड़, भगदड़ और अफरा-तफरी… अभिनेता विजय के इवेंट पर कैसे बिगड़े हालात?
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाते है करोड़ों
फिल्मों के अलावा विजय (Vijay) ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी करोड़ों कमाते हैं। कई बड़े ब्रांड्स उनके साथ जुड़े हुए हैं और इससे उनकी सालाना आय का अच्छा हिस्सा आता है। रिपोर्ट्स के अनुसार वे विज्ञापनों से ₹10 करोड़ से अधिक की कमाई करते हैं। इसके अलावा वे फिल्मों के प्रॉफिट शेयरिंग, म्यूज़िक राइट्स और डिस्ट्रीब्यूशन से भी इनकम हासिल करते हैं।
करोड़ों की संपत्ति के है मालिक
विजय (Vijay) की लग्जरी संपत्तियों की भी खूब चर्चा होती है। चेन्नई के Neelankarai इलाके में उनका शानदार सी-साइड बंगला है, जिसकी कीमत लगभग ₹80 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा Tiruvallur, Thiruporur, Vandalur जैसे इलाकों में उनकी करोड़ों की जमीनें और प्रॉपर्टीज़ मौजूद हैं। वे लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास Rolls Royce Ghost, Audi A8 L, BMW X6, Range Rover Evoque जैसी महंगी कारें हैं।
थलपति विजय सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं बल्कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। उनकी मेहनत, फिल्मों की सफलता और ब्रांड वैल्यू ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। आने वाले सालों में उनकी संपत्ति और भी बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि उनकी लोकप्रियता लगातार ऊँचाइयों को छू रही है।
यह भी पढ़ें: कितनी संपत्ति के मालिक बन चुके हैं शाहरूख खान? इंडस्ट्री के कहलाते हैं दूसरे अंबानी