Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी अपनी शानदार लाइफस्टाइल को लेकर, तो कभी महाकुंभ से जुड़ी कहानियों को लेकर। उन्होंने शो में यह दावा किया कि वह 24 घंटे बॉडीगार्ड से घिरी रहती हैं और महाकुंभ में उनके कारण 100 लोगों की जान बच सकी थी। हालांकि, इन दावों पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
कौन है Tanya Mittal

तान्या (Tanya Mittal) मूल रूप से उत्तर प्रदेश से आती हैं और एक सफल उद्यमी, मॉडल व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वह “Handmade with Love by Tanya” नामक ब्रांड चलाती हैं, जिसके जरिए उन्होंने अपने बिजनेस को देशभर में पहचान दिलाई। उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी काफी है, जहां वह अध्यात्म, यात्रा और फैशन से जुड़ी पोस्ट साझा करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Anjali Raghav? जिनके साथ पवन सिंह ने की ओछी हरकत, अब मांगी माफी
कितनी है संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की कुल संपत्ति लगभग ₹2 करोड़ (करीब 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर) आंकी जाती है। उनकी मासिक कमाई लगभग ₹6 लाख रुपये बताई जाती है, जो उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट्स, बिजनेस और सोशल मीडिया कोलैबोरेशन से होती है। बिग बॉस जैसे बड़े मंच पर आने के बाद उनके ब्रांड वैल्यू में और इज़ाफा होने की संभावना है।
बॉडीगार्ड से घिरे रहती है Tanya Mittal
तान्या (Tanya Mittal) ने शो में यह कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे बॉडीगार्ड्स तैनात रहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि महाकुंभ मेले के दौरान उनके बॉडीगार्ड्स ने भगदड़ जैसी स्थिति में कई लोगों की जान बचाई थी। इस दावे ने दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन कुछ लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बयान बताया। उनके मुताबिक, इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा और बचाव का जिम्मा प्रशासन और सुरक्षा बलों पर होता है, ऐसे में निजी बॉडीगार्ड्स द्वारा “सैकड़ों लोगों की जान बचाने” का दावा पूरी तरह से सत्यापित नहीं है।
हालांकि, महाकुंभ के दौरान तान्या का एक वीडियो जरूर वायरल हुआ था, जिसमें वह लोगों की मदद करती, उन्हें पानी पिलाती और भीड़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने में योगदान देती नजर आई थीं। इस वीडियो से उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली और वह “दयालु इंफ्लुएंसर” के तौर पर पहचानी जाने लगीं।
यह भी पढ़ें: प्रसाद देने से किया इनकार, तो श्रद्धालुओं ने ली सेवादार की जान, सिर पर लाठी से किए ताबड़तोड़ हमले : VIDEO