बॉलीवुड ( bollywood) के मोस्ट हैन्सम अभिनेता रितिक (hrithik roshan) इन दिनों अपनी प्रेमिका सबा आजाद के साथ हाथ में हाथ पकड़े कई बार स्पॉट हो चुके हैं। इसी दौरान रितिक रोशन ने सबा आजाद के एक पोस्ट पर कमेंट कर अपना प्यार जताया। अब सब इन का रिश्ता ऑफिशियल मान रहे हैं। फैंस ने इनके पोस्ट पर बहुत कमेंट किए और इनकी जोड़ी की तारीफ भी की। सुजैन खान ने भी सबा आजाद के पोस्ट को लाइक किया हैं।
सबा ने शेयर किया पोस्ट
रितिक रोशन ((hrithik roshan) और सबा आजाद के प्यार के चर्चे जोरों पर हैं। कई बार दोनों को पार्टीज में एक साथ देखा गया हैं। दोनों एक दूसरे को बेहद पंसद करते हैं पर अभी तक भी दोनों में से किसी ने भी इस बात को ऑफिशियली कुछ भी नहीं कबूला हैं। सबा ने एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताया जो 2022 में रिलीज होने वाली हैं। इसमे रितिक रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘इसमें तो तुम कमाल कर दोगी।‘
https://www.instagram.com/p/CdcpYrxLy8w/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
इस पर सबा ने कमेंट पर लिखा ‘हे हे फिंगर्स क्रांस्ड mon amour (माई लव)।‘ लोगों ने भी इसके बाद कमेंट्स करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा जोड़ी बहुत अच्छी हैं तो किसी ने लिखा आप दोनों साथ मे बेस्ट हो। कई कमेंट्स ऐसे भी किए जिसमें लोगों ने कहा आप दोनों जल्दी से शादी कर लो प्लीज। सोशल मीडिया पर दोनो एक दूसरे पर बहुत प्यार लूटा रहे हैं।
वेधा में दिखाई देगे रितिक रोशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन(hrithik roshan) विक्रम वेधा की फिल्म में एक दमदार किरदार में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।