बॉलीवुड आभिनेता सलमान खान (salman khan) के छोटे भाई सोहेल खान (sohail khan) की पत्नी सीमा( seema khan) खान के काफी समय से अपने तलाक की वजह से खबरों में छाए हुए हैं। बता दें कि बीते कुछ समय पहले दोनों को मुंबई कोर्ट के बाहर देखा गया था। खबरों के अनुसार दोनों कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाने के लिए पहुंचे थे। इन्हीं खबरों के बीच अब अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का नाम पूरे मामले में घसीटा जा रहा हैं। वहीं उड़ती खबरों के बीच अभिनेत्री हुमा खान ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया हैं।
sohail khan और सीमा के तलाक की वजह बनी हुमा

दरअसल सोहेल खान (sohail khan) और सीमा खान (seema khan)के तलाक की खबरों के बीच सोहेल खान के अफेयर की खबरें उड़ने लगी हैं। कुछ समय बॉलीवुड में ऐसी खबरें आ रही थी कि सोहेल खान और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) डेट कर रहे हैं। सोहेल और सीमा के तलाक की वजह भी हुमा ही हैं। ऐसी बढ़ती खबरों के बीच हुमा कुरैशी ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने मीडिया के जरीए ही लोगों की बोलती बंद करने की कोशिश की हैं।
हुमा ने सोहेल खान को बताया अपने बड़े भाई जैसा

गौरतलब हैं कि हुमा कुरैशी ने सोहेल खान को अपने बड़े भाई के जैसा बताया हैं। हुमा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा हैं कि,
“सोहेल खान मेरे बड़े भाई जैसे हैं। ‘आप लोगों को हम सभी से माफी मांगनी चाहिए। आपके कोई एथिक्स, कोई मोरैलिटी नहीं है और इसलिए भी क्योंकि एक्टर्स ने आप जैसे बेवकूफों को नजरअंदाज किया। तुम्हें लगता है कि हम तुमसे डरे हुए हैं? बिलकुल भी नहीं।”
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने यह कह कर सभी का मुंह बंद करा दिया हैं।
एक – दूसरे से अलग रह रहे थे दोनों

सोहेल खान (sohail khan) और सीमा खान (seema khan) ने 24 साल पहले मैरिज की थी। इनके दो बच्चे हैं। सोहेल और सीमा को पहली ही मुलाकात में प्यार हो गया था। काफी समय रीलेशनशिप में रहने के बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया था। बहरहाल काफी साल बीतने के बाद दोनों ने तलाक का फैसला लिया हैं। काफी समय पहले ही सीमा खान ने साहेल खान का घर छोड़ दिया था।
हुमा कुरैशी ने लोगों की बोलती की बंद

बता दें कि पहले भी कई बार सोहेल खान और सीमा के बीच अनबन की खबरें आती रही थी। नेटफ्लिक्स के फेमस शो ‘Fabulous Lives Of Bollywood Wives‘ में इस बात का खुलासा हुआ था। फिलहाल सोहेल खान और सीमा खान के तलाक के ऊपर हुमा कुरैशी का बयान सामने आने से अब सभी की बोलती बंद हो गई हैं।
हुमा दिखाई देगी जल्द नई फिल्म में

वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जल्द ही फिल्म ‘Double XL’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में हुमा के साथ सोनाक्षी सिंन्हा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देगी। इस फिल्म की कहानी काफी अलग होने वाली हैं। इस फिल्म में लोंगो के बढ़े वजन पर होने वाली परेशानियों को दिखाया गया हैं।
यह भी पढ़िये :
स्वरा भास्कर ने तालिबानी आतंकियों से की हिंदुत्व की तुलना तो भड़कीं कंगना रनौत, सिखाया सबक|