Tabu ने सच में क्या कहा?
शादी नहीं करनी
बस bed पर एक मर्द चाहिएऐसा दावा Social Media पर
Bollywood Actress Tabu के नाम से
तेज़ी से वायरल किया जा रहा है।लोग हैरान हैं
कि क्या सच में Tabu ने
इतना bold statement दे दिया ?लेकिन सच्चाई कुछ और है।
Tabu की team ने खुद clarify किया है कि
उन्होंने कभी ऐसा… pic.twitter.com/JDsfIVJZUW— Shubham Yadav (@Shubhamydv24) January 19, 2026
तब्बू (Tabu) के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसनें उन्होंने कहा, ‘शादी नहीं बस बिस्तर पर एक मर्द चाहिए!’ पोस्ट में लिखा कि इंटरव्यू में उन्होंने शादी से इनकार करते हुए सिर्फ ‘बिस्तर पार्टनर’ की बात की.
बता दें कि यह मामला साल 2024 का है, जब तब्बू अपनी फिल्म ‘क्रू’ के प्रमोशन कर रही थीं. लेकिन उन्होंने शादी पर यह बात कभी नहीं कही थी. उनकी बात को तोड़मोड़ कर पेश किया जा रहा है. जो कि पूरी तरह से झूठ है.
सगाई हुई, शादी नहीं…..बॉलीवुड–साउथ के ये 5 स्टार जिनका रिश्ता बीच में ही टूट गया
तब्बू की टीम ने दी सफाई
Independent by day, selective dependence by night.
Bolo to Zubaan Kesari , 😍😂🤣😎 nahi samaj aaya to Pogo dekho#Tabu #MrunalThakur #PoojaHegde pic.twitter.com/ixodNaiRam
— Sharadh Shama Sharma ( Professor ) (@PyaraBetaa) January 19, 2026
वहीं, इस पूरे विवाद पर तब्बू (Tabu) की टीम ने सफाई दी है. एक्ट्रेस की टीम के मुताबिक, उन्होंने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. न तभी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है. तब्बू की टीम ने इस खबर को सिरे से नकार दिया है. साथ ही उनकी टीम ने सभी न्यूज पोर्टल्स और सोशल मीडिया से इन फेक खबरों को हटाने की गुजारिश की है.
गौरतलब है कि तब्बू ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिस में अंधाधुन (2018), दृश्यम (2015), और भूल भुलैया 2 (2022) हैदर (2014), और मकबूल (2003) उनकी वो फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला. हाल ही में तब्बू फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ और क्रू में दिखाई दी थी. अब जल्द ही वह दृश्यम 3 और तेलुगू फिल्म स्लम डॉग में नजर आने वाली हैं.
आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता
