Posted inबॉलीवुड

‘शादी नहीं करनी, बस बिस्तर पर एक मर्द चाहिए’ …..तब्बू ने क्या सच में दिया ऐसा बयान?

I Don'T Want To Get Married, I Just Need A Man In Bed Did Tabu Really Make Such A Statement
I don't want to get married, I just need a man in bed Did Tabu really make such a statement
Tabu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि तब्बू ने शादी से जुड़ा एक बेबाक स्टेटमेंट दिया है. जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं. दरअसल, हाल ही में तब्बू (Tabu) से मैरिज से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था कि, उन्होंने जवाब दिया कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं. वह अपनी सिंगल लाइफ से खुश हैं. बस उन्हें अपने बिस्तर पर एक आदमी चाहिए. अब लोग जानना चाहते हैं कि तब्बू (Tabu) ने जो कुछ भी कहा क्या वो सच है?

Tabu ने सच में क्या कहा?

तब्बू (Tabu) के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसनें उन्होंने कहा, ‘शादी नहीं बस बिस्तर पर एक मर्द चाहिए!’ पोस्ट में लिखा कि इंटरव्यू में उन्होंने शादी से इनकार करते हुए सिर्फ ‘बिस्तर पार्टनर’ की बात की.

बता दें कि यह मामला साल 2024 का है, जब तब्बू अपनी फिल्म ‘क्रू’ के प्रमोशन कर रही थीं. लेकिन उन्होंने शादी पर यह बात कभी नहीं कही थी. उनकी बात को तोड़मोड़ कर पेश किया जा रहा है. जो कि पूरी तरह से झूठ है.

सगाई हुई, शादी नहीं…..बॉलीवुड–साउथ के ये 5 स्टार जिनका रिश्ता बीच में ही टूट गया

तब्बू की टीम ने दी सफाई

वहीं, इस पूरे विवाद पर तब्बू (Tabu) की टीम ने सफाई दी है. एक्ट्रेस की टीम के मुताबिक, उन्होंने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. न तभी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है. तब्बू की टीम ने इस खबर को सिरे से नकार दिया है. साथ ही उनकी टीम ने सभी न्यूज पोर्टल्स और सोशल मीडिया से इन फेक खबरों को हटाने की गुजारिश की है.

गौरतलब है कि तब्बू ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिस में अंधाधुन (2018), दृश्यम (2015), और भूल भुलैया 2 (2022) हैदर (2014), और मकबूल (2003) उनकी वो फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला. हाल ही में तब्बू फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ और क्रू में दिखाई दी थी. अब जल्द ही वह  दृश्यम 3 और तेलुगू फिल्म स्लम डॉग में नजर आने वाली हैं.

आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...