Posted inबॉलीवुड

5 दमदार कारण, जिनकी वजह से अमाल मलिक बन सकते हैं Bigg Boss 19 का विनर

In-5-Karan-Se-Big-Boss-19-Ka-Winner-Ban-Sakte-Hai-Amaal-Malik

Amaal Malik : सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो का फिनाले में अब महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं. अब ताजा खबर सामने आ रही है कि मालती चाहर घर से एविक्ट हो गई हैं. उनके घर से बेघर होने के बाद गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक टॉप 5 फाइनलिस्ट बन गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर चर्चाएं है कि गौरव खन्ना के अलावा अमाल मलिक (Amaal Malik) भी शो का विनर बन सकते हैं. चलिए तो आगे हम आपको बताते हैं अरमान मलिक की वो 5 क्वालिटी जिनकी वजह से वह बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की ट्रॉफी उठा सकते हैं.

1. रियल और इमोशनल 

बिग बॉस १९ में एंट्री लेने के बाद से ही अमाल मलिक (Amaal Malik) हमेशा सच्चाई और ईमानदारी से रहे हैं. उन्होंने डंके की चोट पर अपनी बात रखी, और फ्रंट फुट पर खेले हैं. ना फालतू झगड़े, ना दिखावा बस उन्होंने दर्शकों को अपनी रियर व्यक्तित्व को दिखाया। जिसकी वजह से ऑडियंस उन से कनेक्ट कर पाई.

2. सबसे Caring Contestant

बिग बॉस 19 में अगर अमाल मलिक (Amaal Malik) ने लड़ाईयां की है, तो उन्होंने लोगों को शांत भी कराया है. दूसरे कंटेस्टेंट्स का ध्यान रखा और पॉजिटीव वाइव भी फैलाई है.

3. म्यूज़िक की वजह से बड़ा फैनबेस 

अमाल मलिक (Amaal Malik) म्यूज़िक की वजह से पहले से ही लोकप्रिय हैं, और जो उनको करोड़ों फैंस से जोड़ता है. इतना बड़ा फैन बेस होने के साथ वह शो में क्वालिटी और पॉपुलैरिटी दोनों देते हैं, जो कि बिग बॉस 19 जीतने का उन्हें प्रबल दावेदार बनाता है.

4 . फ्रंट फुट पर खेलना 

अमाल (Amaal Malik) की बिग बॉस 19 में दोस्ती भी बनी और ग्रुप भी. लेकिन उन्होंने किसी की चापलूती नहीं की. हमेशा अपने गेम खुलकर खेला। क्लिन, सेल्प रिस्पेक्ट और डिग्नीटी के साथ. जो कि उन्हें एक मटेरियल बनाता है.

5 . स्टार बनने की इमोशनल स्टोरी 

कई मौके ऐसे आए जब अमाल (Amaal Malik) ब्रेकडाउन फील करने लगे थे. लेकिन खास बात ये है कि वह हर बार डबल ताकत के साथ फिर से खड़े हुए. तीन महीनों में उनकी जर्नी उतार-चढ़ाव के साथ गुजरी। अमाल को देखने के बाद दर्शक ये भी जान पाए बॉलीवुड के सिंगर भी रियल लाइव में साधारण इंसानों जैसे हैं.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 19 में हंगामा! जानिए मीडिया के सवालों से क्यों टूट गए गौरव खन्ना?

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...