Miss India: भारत की मिस इंडिया को लेकर बुरी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद हर फैंस का दिल टूट जाएगा. दरअसल, मिस इंडिया का निधन हो गया है. उनकी मौत की पुष्टि फेमिना मिस इंडिया (Miss India) ऑर्गनाइजेशन के द्वारा की गई है. वहीं, ऑर्गनाइजेशन ने उन्हें आने वाली नई पीढ़ियों के लिए मिसाल बताया है. जो कि महिलाओं के लिए मार्गदर्शक बनेगी. वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद हर सेलेब्स पोस्ट लिखकर श्रद्धांजलि दे रहा है.
Miss India की मौत से छाया सन्नाटा
दरअसल, हम जिस मिस इंडिया (Miss India) की बात कर रहे हैं, वह फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो हैं. वह साल 1964 में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीत चुकी है. लेकिन अब उन्होंने 81 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी है. हालांकि अभी तक की उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वह लंबे अरसे से बढ़ती उम्र की परेशानियों से जूझ रही थीं. अब मेहर कैस्टेलिनो निधन के बाद इंडियन पीजेंट और फैशन जगत में सन्नाटा छा गया है. उनका जाना हर किसे के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. क्योंकि वह उस दौर की ऐसी महिला थी जिन्होंने खुलकर जीना सीखा.
मिस इंडिया ऑर्गेनाइजर ने जताया शोक
View this post on Instagram
बता दें कि फेमिना मिस इंडिया (Miss India) मेहर कैस्टेलिनो के निधन की पुष्टि मिस इंडिया ऑर्गेनाइजर ने की है. ऑर्गेनाइजर की और से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें उन्होंने मिस इंडिया की मौत पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि, गहरे दुख के साथ, हम फेमिना मिस इंडिया 1964 और पहली फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। एक सच्ची राह दिखाने वाली, उन्होंने महिलाओं की पीढ़ियों के लिए निडर होकर सपने देखने के लिए रास्ते खोले, स्टैंडर्ड तय किए और नींव रखी।
सही मायने में एक पायनियर, उनकी विरासत उन यात्राओं के ज़रिए ज़िंदा है जिन्हें उन्होंने संभव बनाया और उन सपनों के ज़रिए जिन्हें उन्होंने साकार करने में मदद की। उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी विरासत हमेशा चमकती रहे।
