Posted inबॉलीवुड

भारत की मिस इंडिया का अचानक हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम 

India'S Miss India Passes Away Suddenly
India's Miss India passes away suddenly

Miss India: भारत की मिस इंडिया को लेकर बुरी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद हर फैंस का दिल टूट जाएगा. दरअसल, मिस इंडिया का निधन हो गया है. उनकी मौत की पुष्टि फेमिना मिस इंडिया (Miss India) ऑर्गनाइजेशन के द्वारा की गई है. वहीं, ऑर्गनाइजेशन ने उन्हें आने वाली नई पीढ़ियों के लिए मिसाल बताया है. जो कि महिलाओं के लिए मार्गदर्शक बनेगी. वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद हर सेलेब्स पोस्ट लिखकर श्रद्धांजलि दे रहा है.

Miss India की मौत से छाया सन्नाटा 

दरअसल, हम जिस मिस इंडिया (Miss India) की बात कर रहे हैं, वह फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो हैं. वह साल 1964 में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीत चुकी है. लेकिन अब उन्होंने 81 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी है. हालांकि अभी तक की उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वह लंबे अरसे से बढ़ती उम्र की परेशानियों से जूझ रही थीं. अब मेहर कैस्टेलिनो निधन के बाद इंडियन पीजेंट और फैशन जगत में सन्नाटा छा गया है. उनका जाना हर किसे के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. क्योंकि वह उस दौर की ऐसी महिला थी जिन्होंने खुलकर जीना सीखा.

मिस इंडिया ऑर्गेनाइजर ने जताया शोक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

बता दें कि फेमिना मिस इंडिया (Miss India) मेहर कैस्टेलिनो के निधन की पुष्टि मिस इंडिया ऑर्गेनाइजर ने की है. ऑर्गेनाइजर की और से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें उन्होंने मिस इंडिया की मौत पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि, गहरे दुख के साथ, हम फेमिना मिस इंडिया 1964 और पहली फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। एक सच्ची राह दिखाने वाली, उन्होंने महिलाओं की पीढ़ियों के लिए निडर होकर सपने देखने के लिए रास्ते खोले, स्टैंडर्ड तय किए और नींव रखी।

सही मायने में एक पायनियर, उनकी विरासत उन यात्राओं के ज़रिए ज़िंदा है जिन्हें उन्होंने संभव बनाया और उन सपनों के ज़रिए जिन्हें उन्होंने साकार करने में मदद की। उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी विरासत हमेशा चमकती रहे।

कौन थीं फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो ?

1964 में मेहर कैस्टेलिनो ने फेमिना मिस इंडिया (Miss India) का सबसे पहला ताज अपने नाम किया था और इसी के साथ वे भारत की पहली प्रतिनिधि बनकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरीं. उन्होंने अमेरिका के मियामी बीच में आयोजित मिस यूनिवर्स 1964 और स्पेन के मेजरका में हुई मिस यूनाइटेड नेशंस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसी के साथ मेहर ने भारतीय ब्यूटी पेजेंट और फैशन इंडस्ट्री की नींव रखी, जो आज विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान रखती है।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात, एक तो जीत चुकी हैं फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...