Ira Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने बुधवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर ली। शादी से ज्यादा इरा के पति के वेडिंग आउटफिट और बारात की चर्चा हो रही है। दरअसल दूल्हे राजा वेन्यू तक शॉर्ट्स और बनियान में जॉगिंग करते हुए बारात लेकर पहुंचे थे। इन कपड़ों में ही नुपुर शिखरे ने स्टेज पर पहुंचकर सबके सामने इरा खान संग मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन भी किए थे। आमिर खान के दामाद के इस आउटफिट को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब इरा ने एक मैसेज शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
पति नुपुर को ट्रोल करने पर Ira Khan ने दिया करारा जवाब
दरअसल इरा खान (Ira Khan) ने इंस्टा स्टोरा पर अपने वेडिंग फंक्शन से पति नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने नुपुर की अपने दोस्तों के साथ वेन्यू तक जॉजिंग करते हुए बारात लाने की एक तस्वीर भी अटैच की है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, वह घोड़े पर नहीं आए थे। “वह वेन्यू की ओर भागे और मैंने रास्ते में प्यारे पोस्टर लगाए।”
नुपुर शिखरे ने बाद में पहनी शेरवानी
इससे पहले इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इरा खान (Ira Khan) अपने वेडिंग फंक्शन में आए मेहमानों से नुपुर के आउटफिट के बारे में बात करती नजर आई थीं। इरा ने मेहमानों से नुपुर को थोड़ी देर के लिए माफ़ करने के लिए कहा और बोली कि अब नुपुर नहाने जाएंगे ताकि रेिसेप्शन के लिए आ सके। इसके बाद इरा ने नुपुर को गुड बॉय कहा। नहाने के बाद नुपुर ने ब्लू कलर की शेरवानी पहन ली थी। इसके बाद दूल्हे राजा नुपुर और दुल्हन इरा खान ने पूरे परिवार संग जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं। न्यूली मैरिड कपल ने वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया के लिए भी पोज़ दिये।
इरा और नुपुर ने इटली में की थी सगाई
बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने पिछले साल सितंबर में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग इटली में सगाई की थी। इसके दो महीने बाद कपल ने मुंबई में इंटीमेट इंगेजमेंट पार्टी होस्ट की थी। जिसमें इमरान खान, आमिर की दोनों एक्स वाइफ और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख सहित परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। वहीं अब खबरें है कि आमिर खान की बेटी इरा की नुपुर संग उदयपुर में रीति-रिवाजों के साथ 8 जनवरी को शादी होगी। इसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी जिसमें तमाम बड़े सितारों के पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के कप्तान ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2024 का फाइनल