Avika Gor: टीवी की आनंदी यानी की अविका गौर ने 30 सितंबर साल 2025 में नेशनल टीवी पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाई थी. तब से ही दोनों खबरों का हिस्सा बने रहते हैं. वहीं, साल 2026 जनवरी की शुरूआत में ही दोनों ने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है. दरअसल, शादी के महज 3 महीने बाद ही एक बच्चे का जल्द स्वागत करने वाला है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि अविका गौर (Avika Gor) के एक वीडियो से जाहिर हो रहा है. चलिए तो आगे जानते हैं मामला क्या है?
Avika Gor बनने वाली है मां?
दरअसल, अविका गौर (Avika Gor) और मिलिंद चंदवानी ने अपने ताज़ा यूट्यूब व्लॉग में 2026 को लेकर एक बड़ा और रोमांचक अपडेट शेयर किया है. उन्होंने 2025 को नई शुरुआतों और खुशियों से भरा एक शानदार साल करार दिया, जबकि आने वाले साल को उनके लिए बेहद खास और यादगार बताया. कपल ने खुलासा किया कि उनके जीवन में ऐसा एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और न ही इसकी कोई पहले से योजना बनाई थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बदलाव के बारे में सोचना तक उनके दिमाग में नहीं आया था, लेकिन अब यह बेहद खूबसूरत लग रहा है.
फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर करेगी एक्ट्रेस
वीडियो में अविका (Avika Gor) ने साल 2025 को याद करते हुए बोला, पिछले साल हमारी जिंदगी में काफी कुछ हुआ है. अब नए साल में हमारी जिंदगी में कुछ खास होने वाला है. एक्ट्रेस ने जब अपने पति से पूछा कि क्या तुम नर्वस हो? तो उन्होंने खुद होकर कहा, हां मैं नवर्स हूं और जिंदगी में हर किसी को थोड़ा बहुत नर्वस होना ही चाहिए. इसके साथ ही अविका ने बताया कि वो जल्द ही अपने यूट्यूब पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करेंगी. अब अविका और मिलिंद के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. साल 2026 में कपल अपने बेबी का स्वागत करने वाला है.
