Posted inबॉलीवुड

अमेरिका की 18 साल की लड़की को डेट करे रहे हैं कार्तिक आर्यन? साथ में वायरल हुई तस्वीरें

Is Kartik Aaryan Dating A 17-Year-Old American Girl?
Is Kartik Aaryan dating a 17-year-old American girl?

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हमेशा ही अपनी फिल्मों की वजह से खबरों का हिस्सा बने रहते हैं. वह इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय कहे जाते हैं. हाल ही में एक्टर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में दिखाई दी है. इसी बीत कार्तिक (Kartik Aaryan) की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई है. इनमें वह किसी विदेशी हसीना के साथ दिखाई दिए हैं. चलिए तो जानते हैं कौन है वो बला?

कैसे पकड़े गए Kartik Aaryan?

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में गोवा की छुट्टियां का आनंद लेते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में वह लाउन्ज पर लेटे हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक के बाद एक विदेशी लड़की भी अपनी बीच की कुछ तस्वीरें शेयर करती है. जिसमें वो भी लाउन्ज पर बैठी हुई है. लेकिन रेडिट यूजर्स की नजरों से भला कौन बचने वाला था. यूजर्स ने दावा किया है कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे थे. क्योंकि दोनों के लाउन्ज पर एक ही कलर का तौलियां दिख रहा है.

कौन हैं वो हसीना जिसने कार्तिक आर्यन का चुराया दिल?

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan

अब फैंस के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) किस हसीना को डेट कर रहे हैं . ऐसे में अब सोशल मीडिया यूजर्स ने लड़की को खोज ही निकाला कि आखिर में वो हसीना कौन है, जिसने बॉलीवुड एक्टर का दिल चुराया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक जिस हसीना के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं उस लड़की का नाम करीना कुबिलियुटे हैं.

कार्तिक आर्यन से 17 साल छोटी लड़की

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का वायरल गर्ल करीना कुबिलिउते ब्रिटेन के कार्लिस्ले कॉलेजी की स्टूडें हैं. दोनों एक-दूसरे को फॉलो कर रहे रहे थे. लेकिन जैसी ही लिंक-अप की खबरें उड़ी तो कार्तिक ने विदेशी लड़की को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. जानकारी के अनुसार, करीना अभी सिर्फ 18 साल की हैं, जबकि कार्तिक 35 साल के हो चुके हैं. लिहाजा, कार्तिक आर्यन अपने से 17 साल की छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन ने ठुकराया फेयरनेस क्रीम का ऑफर, पान-मसाला को कह डाली ये बात, बोले – मैं किसी से पंगा…

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...