Asin ने किस से की शादी?

किस उम्र में शुरू किया करियर?
महज 16 साल की उम्र में असिन (Asin) अदाकारा बन चुकी थी. लेकिन उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका’ से. इसके बाद उन्हें साल 2005 में आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ मिली और यहीं से उन्हें असली पहचान मिली. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके लिए एक्ट्रेस को बेस्ट तमिल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. वहीं, ‘गजनी’ के बाद असिन के पास फिल्मों की लाइन लग गई.
किन फिल्मों में किया काम?
गजनी से साथ उसी साल 2005 में असिन (Asin) की दो फिल्में भी रिलीज हुई थी,’चक्रम’ (2005) और ‘Ullam Ketkumae’ 2005. इसके बाद असिन ‘लंदन ड्रीम्स’ (2009), ‘कावलान’ (2011), ‘रेड्डी’ (2011) , ‘हाउसफुल 2’ (2012), ‘बोल बच्चन’ (2012) , ‘खिलाड़ी 786’ (2012), ‘ ऑल इज वेल’ (2015) जैसी फिल्मों में दिखाई दी. इन फिल्मों में असिन की अदाकारी फैंस को बेहद पसंद आई थी.
कहां और क्या कर रही हैं असिन ?

शादी के बाद असिन (Asin) ने एक्टिंग छोड़ दी और अपनी शादी-शुदा जिंदगी में व्यस्त हो गई. फिलहाल. एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं और माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक व अपने पति राहुल शर्मा के साथ मुंबई में ही रह रही हैं. हालांकि, वह फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: नताशा-हार्दिक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के इन सितारों की शादी का भी बन चुका है मजाक, तलाक तक की आ गई थी नौबत
