Janhvi Kapoor: ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) में इस हफ्ते दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बेटियां जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) नजर आईं। दोनों ने करण के सवालों का जवाब तो दिया ही, साथ ही बहनों के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिली। जाह्नवी और खुशी ने करण के कई ऐसे सवालों के जवाब भी दिए जिनका जवाब देते समय ज्यादातर सेलेब्रिटी नर्वस हो जाते हैं। दोनों ने शो में कई खुलासे भी किए।
मां की मौत के बाद परिवार को लगा था सदमा
करण जौहर ने चैट शो के दौरान जाह्नवी और खुशी से उनकी मां श्री देवी के निधन से जुड़े कुछ सवाल किए, जिसके जवाब में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनकी मां के निधन से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा था। इस दौरान जाह्नवी ने यह भी बताया कि कैसे उस मुश्किल घड़ी में उनकी बहन खुशी ने परिवार को संभाला। उन्होंने कहा, निश्चित ही यह हमारे लिए बहुत मुश्किल दौर था।
छोटी बहन ने किया सपोर्ट – जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने करण जौहर के चैट शो में आगे बताया कि वह खुशी से बड़ी हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें यह खबर मिली। खुशी ने ही उन्हें सांत्वना दी। खुशी पूरे परिवार को मजबूत रखने के लिए सख्त बनी रही। जाह्नवी ने आगे कहा, ‘मुझे याद है जब फोन आया था तब मैं अपने कमरे में थी। मुझे खुशी के कमरे से रोने की आवाज आ रही थी। मैं रोते और चिल्लाते हुए उसके कमरे में घुस गई, लेकिन करण मैं जो चीज आज तक नहीं भूली वो ये कि जैसे ही उसने मेरी तरफ देखा, उसने रोना बंद कर दिया। वह बस मेरे पास बैठ गई और मुझे संभालने लगी। उसके बाद मैंने उसे कभी भी इस बारे में सोचकर रोते हुए नहीं देखा।’
सुशांत मिश्रा का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां
लव लाइफ और करियर से जुड़ी बातें की शेयर
करण जौहर ने जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की लव लाइफ को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वह अभी तक तीन लड़कों को डेट कर चुकी है और वो अपने जस्ट फ्रैंड बॉयफ्रैंड से कितना जुड़ाव महसूस करती हैं। उन्होंने नाम न बताने की जिद करते-करते उनका नाम (शिखर पहाड़िया) भी बता दिया। जाह्नवी ने बताया कि वो उनसे दूर जा चुकी थीं, लेकिन फिर से वो दोनों एक-दूसरे के करीब आ चुके हैं। इस दौरान करण ने खुशी कपूर से आर्चीज में उनके साथ दिखे वेदांग रैना के बारे में भी जानने की कोशिश की और पूछा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि आप वेदांग को डेटिंग कर रही हैं। लेकिन खुशी ने मुस्कुराते हुए इसे झूठ बता दिया। वहीं जाह्नवी ने अपने अब तक के फिल्नी करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने धीरे-धीरे बहुत कुछ सीखा है और अब भी सीख रही हैं।