अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा - &Quot;लोग मुझे हल्के में लेते है........
अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा - "लोग मुझे हल्के में लेते है........

बॉलीवुड की मशहूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि जाह्नवी अपने अभिनय के जरिये लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कमायाब रही।

इन सब बातों के बावजूद अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता रहता हैं। वहीं हाल ही में अपनी ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने कहा है कि, वह सबसे प्रतिभाशाली या सबसे खूबसूरत’ नहीं हो सकती हैं, लेकिन वो ‘सेट पर सबसे मेहनती इंसान’ हैं।

Janhvi Kapoor ने अपनी ट्रोंलिग पर तोड़ी चुप्पी

अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा - &Quot;लोग मुझे हल्के में लेते है........
अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा – “लोग मुझे हल्के में लेते है……..

दरअसल गुडटाइम्स को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने अपनी ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए कहा हैं कि,

“लोग सोचते हैं कि मैं खुद को हल्के में लेती हूं। ये मेरे बारे में उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है। वो सोचते हैं क्योंकि मैं एक्ट्रेस की बेटी हूं तो मुझे नहीं पता कड़ी मेहनत करना क्या होता है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं बेशक से सबसे प्रतिभाशाली या सबसे सुंदर नहीं हूं। लेकिन मैं आप से यह जरूर कह सकती हूं कि मैं सेट पर सबसे ज्यादा मेहनत करने वाली इंसान हूं। इसलिए प्लीज कोई भी मेरे काम करने के तरीके पर कभी शक ना करें।

जीवन में चुनौतियां पसंद करती है ‘धड़क’ अभिनेत्री

अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा - &Quot;लोग मुझे हल्के में लेते है........
अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा – “लोग मुझे हल्के में लेते है……..

वहीं अपने करियर के बारे में बात करते हुए जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने कहा, मैं कभी भी एक चीज दोबारा नहीं दोहराती हूं। क्योंकि मैं जल्दी ही चीजों से ऊब जाती हूं। मुझे किसी भी चीज को दोहराना पसंद नहीं है। मुझे अपने जीवन में चुनौतियां पसंद हैं क्योंकि उन्हीं से पता लगता हैं कि मैं आगे बढ़ रही हूं या नहीं। अगर ऐसा ना हो तो मुझे समय की बर्बादी लगती है।

जान्हवी इन फिल्मों में आई नजर

अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा - &Quot;लोग मुझे हल्के में लेते है........
अपने बॉलीवुड करियर को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान, कहा – “लोग मुझे हल्के में लेते है……..

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने ‘धड़क’ के बाद अब तक कई फिल्मों में काम किया हैं। जिनमें घोस्ट स्टोरीज़ और गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020), रूही (2021) जैसी फिल्में शामिल है। लेकिन आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। वहीं आने वाले समय में जान्हवी बॉलीवुड की कई और फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

 

यह भी पढ़िये

Janhvi Kapoor के पिता बोनी कपूर ढूंढ रहे हैं अपने दामाद में यह खूबियां, एक्ट्रेस ने किया खुलासा|

शाहरुख और श्रीदेवी की बेटियां देर रात लड़को के साथ करती हैं पार्टी, जानिए कौन है Suhana-Jhanvi का बॉयफ्रेंड|