बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस कॉफी विद करण में भी अपनी दोस्त सारा अली खान के साथ नजर आई थी। शो में उनके खुलासों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
लेकिन हाल में जाह्नवी का एक बयान फिर से चर्चा का विषय बन गया हैं। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने परिवार के बारे में एक ऐसी बात कही हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
Janhvi ने अपने परिवार के लिए कही ऐसी बात

दरअसल हाल ही में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक इंटरव्यू दिया हैं। अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, वह काफी लंबे अरसे से अपने परिवार के साथ वक्त नहीं बिता पाई हैं। उनके परिवार के सभी सदस्य अपने कामों में बेहद व्यस्त हैं। खुद एक्ट्रेस भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडलक जैरी’ (Goodluck Jerry) के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके अलावा वह अपनी फिल्म बवाल की शूटिंग भी कर रही हैं।
जाह्नवी ने जाहिर की अपनी इच्छा

बता दें कि अपनी फिल्मों में बिजी होने की वजह से जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) काफी लंबे समय से अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाई हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के समय अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता हैं कि अब हम सभी परिवार को एक साथ आने के लिए एक फिल्म करनी पड़ेगी, जिसमें हमारे पूरे परिवार को कास्ट करना पड़ेगा।’
जाह्नवी अपने परिवार के साथ करना चाहती हैं फिल्म

“जिस फिल्म में हमारे पूरे परिवार को कास्ट किया जाएगा शायद, हम उस फिल्म का नाम नेपोटिज्म ही रख सकते हैं। क्योंकि फिल्म में मेरा पूरा परिवार ही होगा तो इसलिए, फिल्म का नाम नेपोटिज्म ही होना चाहिए।”
जाह्नवी इन फिल्मों में देंगी दिखाई
