&Quot;बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे कोई समस्या नहीं&Quot; अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को Jaya Bachchan ने दी सलाह
"बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे कोई समस्या नहीं" अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को Jaya Bachchan ने दी सलाह

पुराने जमाने की मशूहर अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) इन दिनों मीडिया संग अपने व्यवहार की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। बीते दिनों उनका अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह पैपराजी के खरी – खोटी सुनाती हुई दिखाई दें रही थी। बता दें कि जया अपनी नातिन नव्या के बेहद करीब है।

दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहता है। बहरहाल, जया बच्चन (Jaya Bachchan)  अपनी नातिन को कुछ ऐसी रिलेशनशिप एडवाइस दी हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर से वह खबरों का हिस्सा बन गई हैं।

Jaya Bachchan ने नव्या को दी रिलेशनशिप एडवाइस

&Quot;बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे कोई समस्या नहीं&Quot; अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को Jaya Bachchan ने दी सलाह
“बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे कोई समस्या नहीं” अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को Jaya Bachchan ने दी सलाह

दरअसल हाल ही में नव्या के पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने ऐसा कुछ कह दिया है जो इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने इस शो पर कहा कि,

 ‘कोई भी रिश्ता सिर्फ ‘प्यार, ताजी हवा पर नहीं टिक सकता। इसके लिए शारीरिक आकर्षण बेहद जरूरी है।”

इतना ही नहीं बल्कि जया बच्चन ने यह तक कह डाला है कि

“उन्हें नातिन नव्या नवेली नंदा का ‘बिना शादी का बच्चा’ होने से भी कोई समस्या नहीं है।”

अब ऐसे में सोशल मीडिया पर जया बच्चन के इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया है।

जया बच्चन ने नव्या को बिना शादी किए मां बनने की दी साल

&Quot;बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे कोई समस्या नहीं&Quot; अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को Jaya Bachchan ने दी सलाह
“बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे कोई समस्या नहीं” अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को Jaya Bachchan ने दी सलाह

बता दें कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने रिलेशनशिप पर अपनी नातिन को राय देते हुए कहा कि,

“मेरे ऐसा बोलने पर कई लोगों को आपत्ति होगी, लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी दोनों बहुत जरूरी हैं। हमारे टाइम में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके थे, लेकिन आज की जनरेशन करती हैं और क्यों ना करे? अगर फिजिकल रिलेशनशिप ही नहीं होगा तो कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकेगा। आप सिर्फ प्यार, फ्रेश एयर और एडजस्टमेंट के भरोसे रिश्ता नहीं चला सकते हैं। मेरा मानना है ये बहुत-बहुत ज्यादा जरूरी है।”

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

&Quot;बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे कोई समस्या नहीं&Quot; अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को Jaya Bachchan ने दी सलाह
“बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे कोई समस्या नहीं” अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को Jaya Bachchan ने दी सलाह

जया ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि,

“हम अपने समय में ऐसा कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद की युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढ़ी ऐसा कर सकती है। यदि आपके बीच शारीरिक संबंध हैं और उसके बाद भी आपको लगता है कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा तब आप चीजें बदल सकते हैं।”

बहरहाल, जया बच्चन (Jaya Bachchan) के इस बयान की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें काफी भला – बुरा बोल रहे है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि एक्ट्रेस अपने किसी बयान की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हो। इससे पहले भी कई बार जया बच्चन अपने बड़बोले- पन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं।

 

यह भी पढ़िये :

पैपराजी पर खूब भड़की Jaya Bachchan, कहा – “कौन हो तुम लोग? यूजर्स ने ऐसे व्यवहार के लिए किया ट्रोल|

Jaya Bachchan ने बहु Aishwarya और Amitabh को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात|