बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) बॉलीवुड के मशहूर कपल है। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया हैं। वहीं अमिताभ जहां शांत स्वभाव के है तो वहीं जया बच्चन गुस्सैल स्वभाव की कही जाती है। कई बार उन्होंने मीडिया पर गुस्सा करते हुए भी देखा गया हैं।
एक बार फिर से उनकी ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें वह पैपराजी पर भड़कती हुई दिखाई दें रही है। ऐसे में लोगों ने भी जया बच्चन (Jaya Bachchan) को उनके व्यवहार की वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं।
Jaya Bachchan ने पैपराजी को लगाई फटकार
Don’t know what do the Paparazzis achieve by clicking her pictures and take an ear full from her for all that.#JayaBachchan pic.twitter.com/DbZpvd4vtN
— 🇮🇳🚩🔥ରାଜେଶ 🔴 Rajesh🔥🚩🇮🇳 (@Rajeshbhatt001) October 16, 2022
दरअसल हाल ही में जया बच्चन (Jaya Bachchan) मुंबई में लैक्मे फैशन वीक में पनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंची थी। जहां कुछ पैपराजी उन्हें देख कर उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। ऐसे में जया भड़क गई और पैपराजी पर गुस्सा करने लगी।
उन्होंने आगबबूला होते हुए मौजूद पैपराजी से पूछा कि,”आप लोग कौन हैं? कौन से मीडिया से हैं? इस सवाल के जवाब में पैपराजी ने विरल भयानी और मानव मंगलानी जैसी टीम का नाम लिया। इस पर जया आगे पूछती हैं कि, ये कौन से अखबार है?
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
बता दें कि ऐसे में जया बच्चन (Jaya Bachchan) का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स उनके इस बर्ताव के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, आप इन्हें इतने भाव ही क्यों देते हैं।
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ये शुरू से ही बदतमीज है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जया बच्चन मीडिया पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं। इससे पहले भी कई बार उनके इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं।
जया बच्चन इस फिल्म में देंगी दिखाई
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन (Jaya Bachchan) जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा हाल ही में जया अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंची थी। यहां पर उन्होंने बिग बी का जन्मदिन सभी के साथ सेलेब्रेट किया था। साथ ही जया ने अमिताभ के साथ गेम भी खेली थी।
यह भी पढ़िये :
शादी के लिए 24 घंटे का इंतजार भी नहीं कर पाए Amitabh और Jaya Bachchan, चौकाने वाली है वजह|
Jaya Bachchan ने बहु Aishwarya और Amitabh को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात|