Posted inबॉलीवुड

‘नव्या को शादी नहीं करनी चाहिए’….जया बच्चन ने दिया बड़ा बयान, आउटडेटेड बताई पुरानी परम्परा

Jaya Bachchan Made A Big Statement, Calling Marriage Traditions Outdated.
Jaya Bachchan made a big statement, calling marriage traditions outdated.
Jaya Bachchan : जया बच्चन अपने गुस्सैल बर्ताव की वजह से खबरों में छाई रहती हैं. कभी वह पैपराजी को डांट लगाती हैं, तो कभी किसी को गुस्से में फटकार लगाती हैं. अब फिर से अपने एक बयान की वजह से जया बच्चन (Jaya Bachchan) सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल,  द वुमन इवेंट में जया बच्चन ने कहा कि, शादी अब आउटडेटेड हो गई और वह नहीं चाहती कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा शादी करें. अब अपने इस स्टेटमेंट की वजह से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रेड हो रही हैं.

Jaya Bachchan ने शादी को बताया आउटडेटेड

दरअसल, ‘द वुमन इवेंट’ में जया बच्चन (Jaya Bachchan) गेस्ट बनकर पहुंची थी. इस दौरान जब शो की होस्ट ने उन से सवाल पूछा कि शादी के बारे में आप क्या सोचती हैं? तो वेटरेन एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि, शादी आउटडेटेड परम्परा है. मैं नहीं चाहती की नव्या शादी करे. मैं नानी हूं. नव्या 28 साल की होने वाली हैं. मैं जवान लड़कियों को बच्चों की परवरिश की राय देने के लिए बहुत पुरानी हो गई हूं. समय बदल गया है. आज के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं. वह आपको पीछे छोड़ सकते हैं. आगे वह कहती हैं, वो दिल्ली का लड्डू ही खाओ तो मुश्किल ना खाओ तो भी मुश्किल. लेकिन अपनी जिंदगी जियो.

क्या करती हैं नव्या नवेली नंदा?

बता दें कि जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा हैं. वहीं, उनके भाई का नाम अगस्तय नंदा हैं. जो कि ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं, और जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म ‘इक्कीस’ में लीड रोल में दिखाई देंगे. गौरतलब है कि श्वेता ने दिल्ली के बिजनेसमैन निखिल नंदा से 16 फरवरी 1997 को सादी की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नव्या करीना कपूर, रणबीर कपूर की कजिन सिस्टर हैं. क्योंकि उनकी दादी रितु नंदा, राज कपूर की बेटी हैं.

हाल ही में नव्या कपूर खानदान के साथ नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई ‘DINING WITH THE KAPOORS’ में भी नजर आई हैं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के बावजूद नव्या ने एक्टिंग का ना चुनकर एक बिजनेस वुमैन बनने के फैसला किया. उन्होंने देश में पढ़ाई करने के बाद बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.

ये भी पढ़ें : पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन, गुस्से में बोलीं- ‘मुंह बंद रखो’, वायरल हुआ VIDEO

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...