Jaya Bachchan ने शादी को बताया आउटडेटेड
Jaya Bachchan is calling Marriage an outdated concept & doesn’t want her granddaughter Navya to get married.
She is influencing girls to stay unmarried. And I bet Hindu feminists will be the first to fall for this narrative. pic.twitter.com/ey4prudLSk
— Saffron Chargers (@SaffronChargers) November 30, 2025
दरअसल, ‘द वुमन इवेंट’ में जया बच्चन (Jaya Bachchan) गेस्ट बनकर पहुंची थी. इस दौरान जब शो की होस्ट ने उन से सवाल पूछा कि शादी के बारे में आप क्या सोचती हैं? तो वेटरेन एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि, शादी आउटडेटेड परम्परा है. मैं नहीं चाहती की नव्या शादी करे. मैं नानी हूं. नव्या 28 साल की होने वाली हैं. मैं जवान लड़कियों को बच्चों की परवरिश की राय देने के लिए बहुत पुरानी हो गई हूं. समय बदल गया है. आज के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं. वह आपको पीछे छोड़ सकते हैं. आगे वह कहती हैं, वो दिल्ली का लड्डू ही खाओ तो मुश्किल ना खाओ तो भी मुश्किल. लेकिन अपनी जिंदगी जियो.
क्या करती हैं नव्या नवेली नंदा?
बता दें कि जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा हैं. वहीं, उनके भाई का नाम अगस्तय नंदा हैं. जो कि ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं, और जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म ‘इक्कीस’ में लीड रोल में दिखाई देंगे. गौरतलब है कि श्वेता ने दिल्ली के बिजनेसमैन निखिल नंदा से 16 फरवरी 1997 को सादी की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नव्या करीना कपूर, रणबीर कपूर की कजिन सिस्टर हैं. क्योंकि उनकी दादी रितु नंदा, राज कपूर की बेटी हैं.
हाल ही में नव्या कपूर खानदान के साथ नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई ‘DINING WITH THE KAPOORS’ में भी नजर आई हैं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के बावजूद नव्या ने एक्टिंग का ना चुनकर एक बिजनेस वुमैन बनने के फैसला किया. उन्होंने देश में पढ़ाई करने के बाद बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.
ये भी पढ़ें : पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन, गुस्से में बोलीं- ‘मुंह बंद रखो’, वायरल हुआ VIDEO
