टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं। जेनिफर ने कई टीवी सीरियल में काम किया हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान सोनी के मशहूर टीवी सीरियल ‘बेहद’ से से मिली। इस सीरियल के जरिये जेनिफर ने दर्शकों के दिल में कभी ना मिटने वाली एक छाप छोड़ी थी।
जिसके बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखा था। यहां भी उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और उनकी ओटीटी पर प्रसारित हुई वेब सीरीज कोड एम सीरीज काफी हिट रही रही। अब इस सीरीज का पार्ट 2 भी जल्द आने वाला हैं। लेकिन इसी बीच जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के अफेयर की खबरें उड़ रही हैं।
Jennifer Winget ने खोली अपने रिलेशनशिप की पोल
जानकारी के अनुसार जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) की उन्हीं के कोस्टार तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) के साथ अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन ये पहली बार नहीं हैं जब दोनों स्टार के प्यार की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले भी दोनों के साथ होने की खबरें आई थी। द टाइम्स ऑफ इंडिया से एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने अब इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने इस उड़ती खबर पर कहा हैं कि,
‘उन्हें इन खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उनका परिवार, उनके दोस्त, उनके करीबी इस बारे में पूरा सच जानते हैं। उन्होंने माना कि वो एक पब्लिक फिगर हैं और लोग उनके बारे में तरह तरह की राय रखते हैं लिहाजा उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।’
जेनिफर विंगेट अपने तलाक से थी काफी दुखी
आपको बता दें जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने पहली शादी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से हुई थी लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और जल्द ही इनका तलाक हो गया। तलाक के बाद आज तक जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने शादी नहीं की वहीं करण ने काफी समय पहले ही बिपाशा बसु (Bipasha Basu) संग अपना घर बसा लिया। तलाक के बाद जेनिफर के लिए काफी मुश्किल समय था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को काम में व्यस्त कर लिया और अपने दुख को भूलने की कोशिश की।