90 के दशक के मशहूर फिल्म ‘आशिकी ‘ ने अपने वक्त में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म के गाने और फिल्म की स्टारकास्ट लोगों के बीच बहुत मशहूर हुई थी। वहीं आशिकी 2 के बाद अब आशिकी 3 (Aashiqui 3) का भी ऐलान कर दिया गया। जिस में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आने वाले हैं।
वहीं इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु करने वाले हैं। हालांकि फिल्म आशिकी 3 के लिए लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया हैं।
क्या फिल्म में नजर आएगी Jennifer Winget
दरअसल खबरों की मानें तो फिल्म आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल के रूप में जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) नजर आने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के साथ ही जेनिफर (Jennifer Winget) बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेने वाली हैं। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस के नाम पर मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई हैं।
अनुराग बसु ने किया खुलासा
वहीं हाल ही में इन खबरों पर अनुराग बसु ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। फिल्म में जेनिफर का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा हैं कि, मैंने भी इस तरीके की अफवाहें सुनी हैं, जो कि सच नहीं हैं। अभी हम फिल्म के शुरुआती कदम और इसे बनाने के पहलुओं पर सोच रहे हैं। अनुराग बसु ने आगे कहा कि एक बार कास्टिंग हो जाए फिर सारी बातें सामने आ जाएगी।
अफवाहों पर मेकर्स की तरफ से आया बयान
हालांकि आशिकी 3 मेकर्स की ओर से भी इस खबर को लेकर ऑफिशियल बयान सामने आया हैं। उनका कहना हैं कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं, वह सभी गलत हैं आशिकी 3 के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस की तलाश अभी भी जारी हैं। बता दें कि जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं। बहरहाल वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं और आने वाले समय में बॉलीवुड में भी एंट्री ले सकती हैं।
यह भी पढ़िये :
Jennifer Winget ने तनुज विरवानी के साथ किया अपने रिश्ते का खुलासा, कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता कि…..|
‘आशिकी 3’ में नज़र आएंगे Kartik Aaryan, एक्ट्रेस के नाम का भी जल्द होगा खुलासा|