जेठा लाल

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मशहूर चेहरा जेठालाल को कौन नही जानता है. उनका असली नाम दिलीप जोशी है। दीलिप जोशी का असली पहचान उनके शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से हुई है।

सलमान के साथ कर चुके हैं ये फिल्में

ये है तारक मेहता के उल्टा चश्मा के जेठालाल की असली फैमिली, पत्नी और बच्चे हैं स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

जेठालाल ने टीवी शो के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ किये थे। सलमान खान का फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ से किये थे। फ़िल्म में जेठा लाल ‘दिलीप जोशी’ एक नौकर का रोल निभाये थे।

कई फिल्मों में जेठलाल दिखे

ये है तारक मेहता के उल्टा चश्मा के जेठालाल की असली फैमिली, पत्नी और बच्चे हैं स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

जेठालाल ‘दिलीप जोशी’ सलमान खान और माधुरी दीक्षित के फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में दिखे। इस फ़िल्म में जेठालाल ने माधुरी के कजिन भोला प्रसाद का रोल निभाये, इस फिल्म में इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसके बाद कई सारे फिल्मों में दिखे।

जेठा लाल दो बच्चे के पिता हैं

ये है तारक मेहता के उल्टा चश्मा के जेठालाल की असली फैमिली, पत्नी और बच्चे हैं स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

बात करें जेठालाल ‘दिलीप जोशी’ की तो इनके एक बेटी और एक बेटा हैं। बेटी का नाम नियती जोशी और बेटा का नाम ऋत्विक जोशी है।

जेठालाल की पत्नी है स्टाइलिश

ये है तारक मेहता के उल्टा चश्मा के जेठालाल की असली फैमिली, पत्नी और बच्चे हैं स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

जेठालाल ‘ दिलीप जोशी’ की रियल लाइफ की पत्नी का नाम ‘ जयमाला जोशी ‘ सुर्खियों से हमेशा दूर रहती हैं। और दोनो में काफी क़रीबी और प्यार है। दिलीप जोशी ‘जेठालाल’ अपने फैमिली की फ़ोटो सोशल मीडिया पर कभी कभी शेयर किया करते हैं। वह हमेशा अपने पत्नी और परिवार को टाइम देते हैं।

ये भी पढ़े: 50 रुपये के लिए दर दर भटकने वाले जेठा लाल, आज 1 एपिसोड के लेते हैं इतने रूपये