बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) बॉलीवुड के बेस्ट अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता हैं। लोग उन्हें उनकी फिटनेस के लिए भी काफी पंसद करते हैं। इन दिनों जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी आगामी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में बिजी हैं।
इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया (Tara SUtaria), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिशा पटानी (Disha Patani) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने अपने इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया जिस से सभी हैरान हैं।
John Abraham इन फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस
आपको बता दें कि अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए अपने इंटरव्यू में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कहा कि ‘उन्हें ओटीटी स्पेस पसंद था. लेकिन सिर्फ तब जब वो प्रोड्यूसर थे, न कि एक्टर’। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट की कंपनी ने साल 2012 में शूजीत सरकार की फिल्म ‘विक्की डोनर’ और 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘मद्रास कैफे’ को प्रोड्यूस किया था। जॉन ने अपने दिए इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि ‘
“एक निर्माता के रूप में, मुझे ओटीटी स्पेस पसंद है। मैं ओटीटी के लिए फिल्में बनाना पसंद करूंगा। लेकिन एक एक्टर के रूप में, मैं काफी क्लियर हूं कि मैं बड़े पर्दे पर आना चाहता हूं’। मैं छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहता हूं। मैं बतौर एक्टर बड़े पर्दे पर ही रहना पंसद करूगां। “
‘बिग स्क्रीन हीरो हैं’ जॉन अब्राहम
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि, उन्हें पंसद नहीं की लोग उन्हें सिर्फ घर पर ही छोटी स्क्रीन पर 299 या 499 महीने की पेमेंट में उन्हें देखें। उन्होंने आगे कहा कि वे ‘बिग स्क्रीन हीरो हैं’ और हमेशा वहीं रहना चाहते हैं।
उन्होंने अपनी बात को सब के आगे रखते हुए कहा कि, मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं और मैं यहीं रहना पंसद करूंगा। इस समय मैं कुछ भी ऐसा नहीं करूंगा जो मेरे लिए गलत हो, वहीं फिल्में ही करूंगा जो बड़े पर्दे पर देखने के लायक हो। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बुरा लगेगा कि कोई भी मेरी फिल्म को देखते हुए बीच में हीं बंद कर दें। वहीं जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म विलेन रिटर्न्स, 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।