काजू कतली बनने के बाद Urfi Javed ने फिर से अपने अंतरगी अंदाज से मचाया धमाल, यूजर्स बोले - 'अब यह क्या बन गई'
काजू कतली बनने के बाद Urfi Javed ने फिर से अपने अंतरगी अंदाज से मचाया धमाल, यूजर्स बोले - 'अब यह क्या बन गई'

सोशल मीडिया सेंशसन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अंतरगी कपड़ों फैशन की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। कभी वह बोरी पहन कर लोगों के सामने आ जाती हैं तो कभी उर्फी (Urfi Javed) तारों में लिपट कर अपने डेयरिंग फैशन से लोगों के होश उड़ा देती हैं। हालांकि एक्ट्रेस को अपने अंतगरी फैशन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता हैं।

लेकिन उर्फी (Urfi Javed) को इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता हैं और वह हर बार अपने नए एक्सपेरीमेंट के साथ वापस आ जाती हैं। फिलहाल इस समय उर्फी जावेद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिस में उन्होंने एक बार फिर से अपने एक्सपेरीमेंट से लोगों को दंग कर दिया हैं।

Urfi Javed ने अपने नए एक्सपेरीमेंट में मचाया धमाल

दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) को स्पॉट किया गया हैं। इस दौरान उनके अंदाज सब से हट कर नजर आया हैं। बता दें कि इस दौरान की भी एक वीडियो भी उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर की हैं। इस वीडियो में उन्होंने व्हाइट पैंट के साथ पन्नी जैसा टॉप पहना हुआ हैं। इस टॉप की खास बात यह हैं, कि पन्नी से इस टॉप पर आगे फूल लगे हुए हैं और उन्होंने अब अपनी इसी वीडियो को शेयरप करते हुए पूछा हैं कि, ‘बताओ मैंने क्या पहना है?’

उर्फी ने पन्नी से बनाया टॉप

बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस वीडियो में उर्फी किसी गार्डन में नजर आ रही हैं और इस वीडियो में वॉक करते-करते लड़खड़ा भी जाती हैं। हालांकि अपने इस आउटफीट में उर्फी (Urfi Javed) एक – दम अलग नजर आ रही हैं। बता दें कि उर्फी ने इस बार पन्नी से ही टॉप बना लिया हैं और उन्होंने अपने इस टॉप पर छोटे-छोटे फ्लावर कटिंग कर के चिपकाया हैं। 

अपने फैशन की वजह से उर्फी हो रही हैं ट्रोल

काजू कतली बनने के बाद Urfi Javed ने फिर से अपने अंतरगी अंदाज से मचाया धमाल, यूजर्स बोले - 'अब यह क्या बन गई'
काजू कतली बनने के बाद Urfi Javed ने फिर से अपने अंतरगी अंदाज से मचाया धमाल, यूजर्स बोले – ‘अब यह क्या बन गई’

वहीं अपने अंतरगी फैशन की वजह से हमेशा ही ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) की इस वीडियो को ज्यादातर लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें फिर से उर्फी (Urfi Javed) का यह वीडियो पसंद नहीं आया हैं और वह फिर से एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

सोशल मीडिया पर टॉपलेस हुई Urfi Javed, लेटेस्ट तस्वीरों में बोल्डनेस की सारी हदें की पार|

Urfi Javed की ऐसी ड्रेस देख के लोगों का मुंह रह गया खुला, यूजर्स बोले – “हाय भगवान”|