जब अपने से 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से Kalki Koechlin की टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस ने उठाया था बड़ा कदम
जब अपने से 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से Kalki Koechlin की टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस ने उठाया था बड़ा कदम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) बेशक से गिन – चुनी फिल्मों में नजर आई हो लेकिन फिल्मों में निभाए गए उनके किरदारों वजह से वह आज भी लोगों के बीच जानी – जाती हैं। लेकिन की फिल्मी लाइन जितने उतार – चढ़ावों से गुजरी हैं उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ रही हैं। बता दें कि कल्कि ने मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से शादी की थी।

हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिन चल सकी और दोनों का तलाक हो गया। दरअसल फिल्म ‘देव डी’ की शूटिंग के दौरान कल्कि (Kalki Koechlin) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। इस फिल्म के बाद ही दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी थी।

Kalki ने अपने से कई साल बड़े अनुराग से की शादी

जब अपने से 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से Kalki Koechlin की टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस ने उठाया था बड़ा कदम
जब अपने से 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से Kalki Koechlin की टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस ने उठाया था बड़ा कदम

बता दें कि कुछ सालों तक डेट करने के बाद कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और अनुराग कश्यप ने शादी कर ली थी। हालांकि कल्कि शादी के वक्त 25 साल की थी तो वहीं अनुराग 39 साल के थे। दोनों में 14 साल का अंतर होने के बाद भी कल्कि (Kalki Koechlin) और अनुराग (Anurag Kashyap) को एक – दूसरे से प्यार हो गया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही साल 2013 में दोनों एक – दूसरे से अलग रहने लगे थे। वहीं साल 2015 में कल्कि और अनुराग तलाक ले कर हमेशा के लिए अलग हो गए थे। 

कल्कि ने अपने तलाक पर दिया बयान

जब अपने से 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से Kalki Koechlin की टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस ने उठाया था बड़ा कदम
जब अपने से 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से Kalki Koechlin की टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस ने उठाया था बड़ा कदम

गौरतलब हैं कि अनुराग (Anurag Kashyap) से तलाक के बाद कल्कि (Kalki Koechlin) ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी पर बात करते हुए खुलासा किया था कि,

“हमें इस निर्णय पर पहुंचने में थोड़ा वक्त लगा, हमने इस पर काफी सोच-विचार किया था। असल में हमें एक-दूसरे के काम की इज्जत भी करनी थी। शादी के बाद हम दोनों ये बात अच्छे से समझ गए थे कि हम लोग साथ नहीं रह सकते।”

कल्कि म्यूजिशियन के साथ हैं रिलेशनशिप में 

जब अपने से 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से Kalki Koechlin की टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस ने उठाया था बड़ा कदम
जब अपने से 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से Kalki Koechlin की टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस ने उठाया था बड़ा कदम

वहीं अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से तलाक के बाद कल्कि (Kalki Koechlin) कुछ सालों के अंदर ही जरायली म्यूजिशियन गाए हर्षबर्ग के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। फिलहाल उनकी एक बेटी भी हैं। जिस का नाम साफो हैं और एक्ट्रेस फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

Bollywood के यह सितारे बिना शादी करें ही बच्चों के बन गए माता-पिता, लिस्ट में शामिल हैं इस अभिनेता का नाम भी|

‘आशिकी 3’ में नज़र आएंगे Kartik Aaryan, एक्ट्रेस के नाम का भी जल्द होगा खुलासा|