Kamaal R Khan: बॉलीवुड एक्टर और कमाल आर खान (Kamaal R Khan) आए दिनों विवादों में छाए रहते हैं. कभी वह किसी सेलिब्रिटी के ऊपर अश्लील कमेंट कर फंस जाते हैं तो कभी कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि पुलिस में एफआईआर दर्ज हो जाती है. अब कमाल आर खान ने इस बार ऐसा ही कुछ कर दिया है, जिस वजह से वह गिरफ्तार हो गए हैं. चलिए तो जानते हैं आखिरी कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अब क्या किया?
Kamaal R Khan ने क्या किया?

दरअसल, एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबरों के मुताबिक बिग बॉस 3 फेम पर मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर गोली चलाने का आरोप लगा है. कमाल खान ने 18 जनवरी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक आलिशान इमारत पर गोली चलाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, कमाल आर खान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि कमाल आर खान किसी विवाद में फंसे हैं.
अब होगी इसकी सेवा .
खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था
पुलिस ने बताया कि KRK ने अपने बयान में फायरिंग की बात कबूल ली है और कहा है कि उन्होंने लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था.
KRK ने कहा कि उनका किसी को नुकसान… pic.twitter.com/tMTRzz6now
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) January 24, 2026
क्यों विवादों में रहते हैं कमाल आर खान?
बता दें कि कमाल आर का असली नाम कमाल राशिद खान है. उनका जन्म 1 जनवरी 1995 को हुआ था. हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके कमाल आर खान और निर्माता और लेखक भी हैं. उन्होंने बिग बॉस 3 (Bigg Boss 3) में भी हिस्सा लिया था. लेकिन कमाल की असली पहचान उनके मीडिया पोस्ट्स से है. क्योंकि वह अब रिलीज हुई फिल्मों का रिव्यू करते हैं. लेकिन कई बार वह सलमान खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट जैसे स्टार्स की अलोचना करते हुए दिखाई देते हैं. जिस वजह से कई बार उनपर FIR भी हो चुकी है.
बॉलीवुड की 3 सबसे बड़ी हीरोइन्स जिनकी नानी-परनानी कोठे पर नाचती थीं, नाम जानकर होगी हैरानी
