बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। आज के समय में कंगना बॉलीवुड की एक मशहूर हस्ती बन चुकी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर से की थी। इस फिल्म ने उनके बॉलीवुड में पैर जमाने में काफी मदद की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म क्वीन से मिली। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। आज के समय में कंगना बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री बन चुकी हैं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दमदार भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। उनकी इस फिल्म का प्रचार जोर-शोर से हो रहा हैं।
Kangana Ranaut ने फिल्म के निर्देशन में आजमाया हाथ
दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर 25 जून, 1975 में हुए एक आपातकाल के दिन की एक समाचार का अंश शेयर किया हैं। आपको बताते चले की अपनी फिल्म का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत खुद कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किए गए स्टोरी में यह भी लिखा हैं कि “ये दुनिया के हाल के इतिहास की सबसे नाटकीय घटनाएं थीं। आज आपातकाल की घोषणा किस कारण से हुई और इसके परिणाम क्या थे।”
कंगना ने इंदिरा गांधी को बताया शक्तिशाली
कंगना रनौत ने अपनी शेयर की गई स्टोरी के साथ यह भी लिखा हैं कि,
“इसके केंद्र में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला थी यह अपने आप में एक भव्य पैमाने की महाकाव्य फिल्म की हकदार है। इसलिए अगले साल इमरजेंसी के साथ सिनेमाघरों में मिलते हैं।”
इन फिल्मों में देंगी दिखाई कंगना
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। इस के अलावा कंगना कई और फिल्मों में दिखाई देंगी। जिनमें ह ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ और ‘सीता: द अवतार’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की शूटिंग में ही कंगना इन दिनों बिजी होने वाली हैं। फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।