बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) खबरों में अपनी फिल्मों के साथ अपनी बेबाकी के कारण भी छाई रहती हैं। कंगना (Kangana Ranaut) वैसे तो कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं लेकिन इंडस्ट्री में उन का रिश्ता किसी से खास नहीं हैं। जब ही तो वह अक्सर फिल्म मेकर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स से लेकर एक्ट्रेसेस तक को अपने निशाने पर लेती रहती हैं।
लेकिन कंगना की लिस्ट में सबसे ऊपर करण जौहर (Karan Johar) का नाम आता हैं। कंगना कभी भी करण को टार्गेट करने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं। ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला हैं।
Kangana Ranaut ने करण जौहर की लगाई क्लास

आपको बता दें कि करण जौहर का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) 7 जुलाई से यानि की आज से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी शिरकत कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने खुद करण जौहर की क्लास लगा दी थी। जिसके बाद यह एपिसोड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बाद में इस एपिसोड को बैन कर दिया गया था।
कंगना ने फैंस के साथ इंस्टा स्टोरी की शेयर

हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर से करण की क्लास लगाते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में ‘कॉफी विद करण 7’ के अपने एपिसोड की एक फोटो शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा हैं कि,
“पापा जो (करण जौहर) आज ओटीटी पर प्रीमियर के रूप में सभी फेमस कॉफी एपिसोड का प्रचार कर रहे हैं। पापा जो (करण जौहर) को शुभकामनाएं। लेकिन इस एपिसोड का क्या? ओह सॉरी…सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुस के मारा था ना। मेरा एपिसोड उनका सबसे फेमस एपिसोड है, लेकिन इसे टीवी पर बैन कर दिया गया, जैसे उनके फिल्मफेयर पुरस्कारों को कर दिया गया था।”
कंगना ने करण को किया फेमस

वहीं कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक और स्टोरी शेयर की हैं। इसमें उन्होंने एक न्यूज़ पोर्टल में पब्लिश करण के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा हैं कि, “मैंने उन्हें उनके सभी कामों से ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है।” आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं जब कंगना ने करण को अपने निशाने पर लिया हैं। इस से पहले भी कंगना करण पर कई बार निशाना साध चुकी हैं।