Kangana Ranaut: बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case)देश का प्रचलित केस है। इस केस पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दोषियों की रिहाई को खारिज कर दिया है। अब इस केस को लेकर बॉलीवुड (Bollywood) की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी राय रखी है और मामले पर फिल्म बनाने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस को कई रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है।
बिलकिस बानो केस पर Kangana Ranaut बनाएंगी फिल्म
बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case) का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में बना रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए फैसले के बाद से बिलकिस बानो केस में एक नया मोड़ आ गया है। हाल ही में एक्स सोशल मीडिया साइट पर एक यूजर ने कंगना से पूछा, डियर कंगना आप हमेशा महिला अधिकारों के बारे में बातें करती हैं। महिलाओं को उनका हक मिल इसके प्रति आपके जज्बे को सलाम है। मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं, क्या आप बिलकिस बानो के ऊप कोई फिल्म बनाना चाहेंगी? फेमनिज्म के लिए नहीं, एक औरत होने के नाते क्या आप उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाना चाहेंगी? कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट में बिलकिस बानो केस को लेकर फिल्म बनाने पर अपनी राय रखी है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह केस पर फिल्म बनाना चाहती हैं और तीन सालों से वह इस मुद्दे की स्क्रिप्ट पर काम भी कर रही हैं।
एक्ट्रेस के सामने आ रही ये रुकावट
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बिलकिस बानो (Bilkis Bano Case) पर फिल्म बनाने को तैयार हैं, लेकिन कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म उनके इस प्रोजेक्ट में उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है। खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया हैडल पर करते हुए कहा, ‘मैंने ‘नेटफिल्कस’ और ‘अमेजन प्राइम’ के अलावा ‘जियो सिनेमा’ को भी स्क्रिप्ट दिखाई थी। ‘नेटफिल्क्स और अमेजन प्राइम ने यह कहते हुए मना किया कि उन्हें यह फिल्म राजनीती से प्रेरित लग रही है और उन्हें राजनीतिक मुद्दों पर फिल्मे बनाने से मना किया गया है।’ वहीं ‘जियो सिनेमा’ के बारे में कंगना ने लिखा है कि वह भाजपा का समर्थन करती हैं इसलिए उनके साथ जियो सिनेमा काम नहीं करेगा।’
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर – छोटे भाई अरबाज के बाद अब दूल्हा बनेंगे 58 साल के सलमान खान, ये लड़की बनेंगी दूल्हन, इस दिन लेंगे सात फेरे