कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर के धर्म परिवर्तन पर उठाया सवाल, एक्ट्रेस ने कहा उसे......

अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में एक ऑफिस ख़रीदा है। इस पर कंगना रनौत ने उर्मिला पर तंज कसा है। अब उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत के बीच विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है। इस ट्वीट में कंगना ने उनके धर्म को लेकर तंज कसा गया था।

उर्मिला ने अपनी प्रॉपर्टी को लेकर जो सफाई दी उस वीडियो के आखिर में वह कहती हैं ‘गणपति बप्पा मोरया।‘ साथ ही उनका कहना है कि कंगना को उनके धर्म को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। यही नहीं कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा था, “सुना है कि आपने निकाह के लिए धर्म परिवर्तन किया है। फिर भी गर्व से गणपति जी की जय कहती हैं, ये देखकर अच्छा लगा।”

बेमतलब में उठाया जा रहा है धर्म जैसा मुद्दा

कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर के धर्म परिवर्तन पर उठाया सवाल, एक्ट्रेस ने कहा उसे......

उर्मिला ने कंगना के इस ट्वीट पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘मेरे धर्म के बारे में उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूरे मामले का तुष्टीकरण करके और बेमतलब में मेरे धर्म जैसे मुद्दों को उठाकर लोगों को भटकाया जा रहा है। असली मुद्दों पर बोलने के लिए उसके पास हिम्मत नहीं है। उसने मेरे निजी जीवन, मेरे पति का नाम मेरी शादी और मेरे ससुराल वालों को बदनाम करने की कोशिश की है, लेकिन इससे मेरा मनोबल नहीं गिरेगा।‘ हालाँकि कंगना और उर्मिला का यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर के धर्म परिवर्तन पर उठाया सवाल, एक्ट्रेस ने कहा उसे......

हाल ही में उर्मिला ने तीन करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है। इस पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘उर्मिला जी मैंने खुद की मेहनत से घर बनाए थे, कांग्रेस उन्हें तोड़ रही है। भाजपा को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस लगे हैं, काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती। मैं तो सही में बेवकूफ निकली।’

उर्मिला ने कहा कि , ‘आपके जो उच्च ख्याल हैं वो मैं सुन चुकी हूं, बल्कि पूरा देश सुन चुका है। आज पूरे देश के सामने मैं आपको बताना चाहती हूं कि जगह और समय का आप चयन करे मैं सारे डॉक्यूमेंट लेकर पहुंच जाऊंगी। अपने 25-30 साल के करियर में मैंने जो पैसे कमाए उनसे मैंने फ्लैट और ऑफिस खरीदे। इन सभी के पेपर्स मैं आपको दिखाना चाहती हूं। मैंने जो फ्लैट खरीदा था वो राजनीति में आने से काफी पहले लिया था। उर्मिला ने वीडियो के जरिये ये सब बाते कही।