जहीर खान पर क्या बोले Kapil Sharma?
View this post on Instagram
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो उनकी कॉमेडी की वजह से काफी मशहूर है. चाहे फिर गेस्ट के रूप में शाहरूख खान या सलमान खान ही क्यों ना हो, कपिल हर किसी के साथ मजाक करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के साथ भी किया. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड की एक झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है.
जिसमें कपिल (Kapil Sharma) तीन क्रिकेटर्स को ऑडियंस से मिलवाते हैं उसके बाद कहते हैं ‘वीरू पाजी ने और यूवी पाजी ने 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन मेरे मन में इज्जत कैफ भाई के सवा दो हजार रन की है. कपिल आगे कहते हैं, बाकी दोनों ने तो खड़े-खड़े चौके छक्के मारे, लेकिन कैफ भाई ने एक-एक रन जोड़ा है. ये वो इंसान हैं जिन्होंने लोन भी लोन लेकर चुकाया है.’
दूसरी बार शो में पहुंचे मोहम्मद कैफ
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) किसी बड़े स्टार की खिंचाई कर रहे हैं. कपिल ऐसा हर गेस्ट के साथ करते हैं. वहीं, मोहम्मद कैफ भी कपिल शर्मा के शो पर दूसरी बार गेस्ट बने हैं. इससे पहले वो 2021 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल हुए थे. बता दें कि कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 4, 20 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ था. शो का हर नया एपिसोड निवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होता है.
