काफी समय से मीडिया में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच का विवाद काफी चर्चा में है। वही हाल ही में दिवाली के मौके पर गोविंदा कपिल शर्मा के शो में भी आये थे। तब शो में कृष्णा ने परफॉर्म नहीं किया था। हालाँकि दोनों ने ही पब्लिकली अपने रिश्तों में खटास होने की बात भी स्वीकार चुके हैं। वहीं अभी बीते एपिसोड में कपिल शर्मा शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम के साथ खूब मस्ती करते नजर आये।
शो में सपना, नवाज से कहते हैं कि सबका प्रमोशन करूंगी मैं, मां का, बाप का, दादा का। तभी कपिल ने बीच में टोकते हुए कहा कि और मामा का? कृष्णा पहले चुप हो जाते हैं और फिर कहते हैं, ‘वह तो करके गए थे न अभी’। फिर सभी जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं।
शो में खुद लिया परफॉर्म न करने का निर्णय
कृष्णा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि
‘मुझे करीब 10 दिन पहले पता चला कि चीची मामा शो पर आ रहे हैं। क्योंकि उनके साथ सुनीता मामी नहीं आ रही हैं, तो टीम को लगा कि मुझे परफॉर्म करने में कोई परेशानी नहीं होगी। फिलहाल पिछले कुछ वाक्यों ने मेरे अंदर खटास छोड़ दी है। साल 2019 में सुनीता मामी नहीं चाहती थीं कि मैं परफॉर्म करूं, इसलिए इस बार मैंने खुद शो में परफॉर्म न करने का निर्णय लिया है। ‘
आगे कृष्णा कहते है कि गोविंदा उनके बेटों से मिलने भी नहीं आए थे, जो हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जूझ रहे थे। कृष्णा के दावों को खारिज करते हुए गोविंदा ने एक इंटरव्यू बताया,
‘मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल में बच्चों को देखने गया था। वहां मैं बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर और नर्स से भी मिला था। लेकिन, नर्स ने मुझे बताया कि कश्मीरा नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली का कोई भी सदस्य उनसे मिले। जब हमने निवेदन किया तो हमें बच्चों को दूर से देखने की अनुमति दी गई और हम भारी मन से घर वापस आ गए थे।’
शो में जब गोविंदा के आने का पता चला तब कृष्णा ने उस एपिसोड से अलग होने का फैसला कर लिया। इस पर जब काफी लोगों ने कृष्णा से इसे लेकर सवाल करना शुरू कर दिया तो उन्होंने कहा कि दोनों के बीच के रिश्ते खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में कॉमेडी करना उनके लिए मुश्किल होता. इसलिए उन्होंने इस एपिसोड से अलग रहने का फैसला लिया था।
हालांकि गोविंदा का मानना है कि कृष्णा को इस घटना की जानकारी नहीं है। गोविंदा ने कहा,
‘कृष्णा और कश्मीरा की तरफ से मीडिया में मुझे बदनाम करने वाले बयान दिए जा रहे हैं। हमको तो समझ ही नहीं आ रहा है कि इन सब चीजों से उन्हें क्या हासिल हो रहा है।’