जब Kareena Kapoor और करिश्मा ने एक जैसे मैचिंग हैंड बैग के लिए उड़ा दी इतनी बड़ी रकम, सभी रह गए दंग
जब Kareena Kapoor और करिश्मा ने एक जैसे मैचिंग हैंड बैग के लिए उड़ा दी इतनी बड़ी रकम, सभी रह गए दंग

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर हमेशा ही किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। कभी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की वजह से तो कभी अपनो सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा का विषय बन जाती हैं। बता दें कि करिश्मा कपूर नब्बे के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर चुकी हैं। वहीं अब करीना आज के समय में इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री बन चुकी हैं। लेकिन फिल्मों से हट के बात करें तो, दोनों बहनों का स्टाइल भी एक जैसा हैं। दोनों ही अपने स्टाइल से एक – दूसरे को मात देती नजर आती हैं।

दरअसल हाल ही में एक तस्वीर सामने आई हैं। जिसमें करिश्मा कपूर और करीना कपूर एक साथ हैंड बैग लिए नजर आ रही हैं। लेकिन इस बैग की खास बात यह हैं कि, दोनों बहनों ने एक – साथ मैचिंग हैंड बैग्स रखने के लिए काफी ज्यादा बड़ी रकम खर्च की हैं।

Kareena और करिश्मा लग्जरी लाइफस्टाइल करते हैं पसंद

जब Kareena Kapoor और करिश्मा ने एक जैसे मैचिंग हैंड बैग के लिए उड़ा दी इतनी बड़ी रकम, सभी रह गए दंग
जब Kareena Kapoor और करिश्मा ने एक जैसे मैचिंग हैंड बैग के लिए उड़ा दी इतनी बड़ी रकम, सभी रह गए दंग

बता दें की पूरी दुनिया में फिल्मी सितारे अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए ही जाने जाते हैं। तो ऐसे में भला करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा इस मामले में किसी से पीछे कैसे रह सकते हैं। दोनों बहनों को ही मंहगे कपड़ों, लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता हैं। करीना और करिश्मा अक्सर अपनी गर्ल गैंग के साथ भी पार्टी करने के लिए विदशों में भी बाहर जाती रहती हैं। इसके अलावा दोनों बहनों को ही कीमती चीजों का भी शौक हैं। बहराल करीना की और करिश्मा की इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों एक जैसे हैंड बैग के साथ नजर आ रही हैं। 

दोनों बहनों के हाथ में दिखा एक जैसा बैग

जब Kareena Kapoor और करिश्मा ने एक जैसे मैचिंग हैंड बैग के लिए उड़ा दी इतनी बड़ी रकम, सभी रह गए दंग
जब Kareena Kapoor और करिश्मा ने एक जैसे मैचिंग हैंड बैग के लिए उड़ा दी इतनी बड़ी रकम, सभी रह गए दंग

आपको बता दें कि करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा के हाथ में कोई आम बैग नहीं हैं बल्कि यह बैग Balenciaga के हैं। ये कंपनी दुनियाभर में अपने लग्जूरियस और महंगे बैग के लिए दुनिया भर में फेमस हैं। करीना, करिश्मा की तस्वीर में काले रंग के यह बैग बेशक से दिखने में सिंपल ही क्यों ना हो पर खबरों की मानें तो एक बैग कि कीमत लगभग 1 लाख 14 हजार रुपये के आसपास हैं। ऐसे में इन दोनों बैग की कीमत कीमत 2 लाख 28 हज़ार रुपये के करीब हैं।

 

यह भी पढ़िये :

Kareena Kapoor ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा – “सैफ कर रहे हैं जनसंख्या में योगदान…|

तीसरी बार मां बनने वाली हैं Kareena Kapoor!, सोनोग्राफी रिपोर्ट शेयर कर खुद किया इस बात का खुलासा|