बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
लेकिन अपनी रिलीज से पहले ही आमिर की चर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म के रिलीज के महज 10 दिन बचे हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के बहिष्कार का ट्रेंड रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं।
Kareena ने फिल्म के बहिष्कार पर दिया बयान
दरअसल आमिर खान (Aamir Khan) की चर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मुहिम छिड़ गई हैं। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में फिल्म पर भी असर पड़ सकता हैं। जहां हाल ही में आमिर खान ने फिल्म को देखने की अपील की थी। वहीं अब करीना (Kareena Kapoor Khan) ने भी फिल्म के बॉयकॉट पर उठती मांग के बीच में अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और बड़ा बयान दिया हैं।
करीना ने फिल्म को बताया अच्छा
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की उठती मांग के बीच करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपना बयान दिया हैं। उन्होंने कहा हैं कि,
“इन दिनों फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम चल रही हैं। इसमें कोई हर्ज नहीं हैं लोगों को कुछ अच्छा लगता और कुछ नहीं, ये तो अपनी-अपनी पंसद की बात हैं। मैं भी सोशल मीडिया पर अपनी पसंद और न पसंद के हिसाब चीजें शेयर करती हूं। लेकिन अगर यदि हमारी फिल्म अच्छी निकली तो फिर ये लोग क्या करेंगे। मेरा मानना है अगर कोई फिल्म अच्छी होगी तो वह हर मुश्किल पड़ाव को पार कर जाएगी और सफलता के मुकाम को छुएगी। ऐसे में विरोध की इन सब बातों से हमें नजरअंदाज करके आगे बढ़ना सीखना चाहिए।”
‘फॉरेस्ट गंप’ की कॉपी हैं ‘लाल सिंह चड्ढा’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की कॉपी हैं, जिसका हिंदी रीमेक बनाया गया हैं। जिसकी वजह से देश की जनता भड़की हुई हैं। बॉलीवुड के बड़े स्टार होने के बावजूद आमिर का फिल्म को कॉपी करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को कॉपी करने की वजह से ही देश की जनता लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने के मांग कर रहे हैं। इसके अलावा आमिर खान और करीना (Kareena Kapoor Khan) के विवादित बयान की वजह से भी लोग ट्विटर पर फिल्म न देखने की अपील कर रहे हैं। हांलाकि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में यह फिल्म कितना कमाल दिखाती हैं या लोगों की भीड़ पहुंचती हैं या नहीं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
यह भी पढ़िये :
जब Kareena Kapoor और करिश्मा ने एक जैसे मैचिंग हैंड बैग के लिए उड़ा दी इतनी बड़ी रकम, सभी रह गए दंग|