साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों खबरों में छाई हुई है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले है। वहीं फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था। जिसे भगवान राम की नगरी अयोध्या में रिलीज किया गया था।
फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। दोनों ही अभिनेता अपने दमदार लुक से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुए है। वहीं हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी फिल्म के टीजर पर अपना रिएक्शन दिया है।
Kareena ने ‘आदिपुरुष’ का टीजर किया शेयर

दरअसल हाल ही में करीना (Kareena Kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘आदिपुरुष’ के टीजर को रेड हार्ट इमोजी के साथ साझा किया है। पोस्ट के साथ ही उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर प्रभास और डायरेक्टर ओम राउत को भी टैग किया है। बता दें कि रविवार को अयोध्या स्थित सरयु नदी के तट पर एक आयोजन में ‘आदिपुरुष’ का पहला पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया था।
प्रभास ने निभाई ‘भगवान राम’ की भूमिका

गौरतलब हैं कि ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम के किरदार में प्रभास लोगों के दिलों – दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। उनकी इस फिल्म में वीएफएक्स का शानदार इस्तेमाल किया गया हैं। जिसकी वजह से फिल्म हॉलीवुड की किसी भी फिल्म को टक्कर देने में कामयाब रही है।
सोशल मीडिया पर सैफ अली खान हुए ट्रोल

हालांकि आदिपुरूष के टीजर रिलीज के बाद जहां कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी है, जो फिल्म में कमियां निकाल रहे है। दरअसल फिल्म के टीजर में रावण के लुक पर लोगों ने आपत्ति जताई है और सैफ (Saif Ali Khan) को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
इतना ही नहीं फिल्म के वीएफएक्स भी दर्शकों को कुछ खास नहीं लगे है। जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म को सोशल मीडिया के जरिये बॉयकॉट करने की मांग की है।
यह भी पढ़िये :
‘आदिपुरुष’ में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा – “रावण है या मुगल शासक…..|