Kareena Kapoor और सैफ ने ऑन स्क्रीन किस को लेकर किया था ऐसा वादा, आप को भी जान कर होगी हैरानी
Kareena Kapoor और सैफ ने ऑन स्क्रीन किस को लेकर किया था ऐसा वादा, आप को भी जान कर होगी हैरानी

अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान और सैफ अली खान की जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर जोडियों में शुमार हैं। दोनों की जोड़ी को देख कर साथ में हर कोई कहता हैं कि, जोड़ी हो तो ऐसी। जब ही तो शादी के इतने साल भी बीत जाने के बाद भी करीना (Kareena Kapoor) और सैफ के बीच प्यार आज भी कम नहीं हुआ हैं। हालांकि दोनों के बीच काफी एज गैप भी हैं इसके बावजूद दोनों एक – दूसरे से किए वादें को बखूबी निभाते हैं।

दरअसल इन दिनों कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के 7वें सीजन का एपिसोड खूब वायरल हो रहा हैं। जिस में करीना और सैफ बतौर गेस्ट शो में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस समय दोनों की शादी नहीं हुई थी। हालांकि करीना (Kareena Kapoor) और सैफ ओपन रिलेशनशिप में थे। इस दौरान अपने शो में करण ने दोनों से ही रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल पूछे थे।

Kareena Kapoor ने सैफ से किया वादा

Kareena Kapoor और सैफ ने ऑन स्क्रीन किस को लेकर किया था ऐसा वादा, आप को भी जान कर होगी हैरानी
Kareena Kapoor और सैफ ने ऑन स्क्रीन किस को लेकर किया था ऐसा वादा, आप को भी जान कर होगी हैरानी

बता दें कि शो के दौरान करण जौहर ने सैफ (Saif Ali Khan) और करीना से पूछा कि, जब दोनों में से कोई एक लव मेकिंग सीन बड़े पर्दे पर करता हैं तो दूसरे का कैसा रिएक्शन होता हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सैफ और करीना (Kareena Kapoor) ने कहा कि, हम दोनों ने ही ऐसा नहीं करने का फैसला किया हैं क्योंकि ऐसा करने से दूसरा असुरक्षित और नाराज होता हैं। 

करीना और सैफ ऑन स्क्रीन नहीं करते हैं किस

Kareena Kapoor और सैफ ने ऑन स्क्रीन किस को लेकर किया था ऐसा वादा, आप को भी जान कर होगी हैरानी
Kareena Kapoor और सैफ ने ऑन स्क्रीन किस को लेकर किया था ऐसा वादा, आप को भी जान कर होगी हैरानी

वहीं करीना (Kareena Kapoor) ने शो में खुलासा किया कि, जब मैंने ‘लव आज कल’ में Kiss सीन दिए हैं थे और सैफ ने ‘कमबख्त इश्क’ में तो हमने पहले इस पर मिलकर बात की थी। मैंने सैफ को यकीन दिलाया था कि यह सब फिल्म के लिए ही हैं बस। उन्होंने भी इस बात को समझा और कहा ऐसा करना तुम्हारा काम हैं बस। हालांकि इस के बाद हमने बात की और फाइनल किया कि हम किस या इंटीमेट सीन नहीं देंगे।

 सैफ और करीना इन फिल्मों में साथ आए नजर

Kareena Kapoor और सैफ ने ऑन स्क्रीन किस को लेकर किया था ऐसा वादा, आप को भी जान कर होगी हैरानी
Kareena Kapoor और सैफ ने ऑन स्क्रीन किस को लेकर किया था ऐसा वादा, आप को भी जान कर होगी हैरानी

गौरतलब हैं कि करीना और सैफ फिल्म LOC और ओमकारा में साथ दिखाई दिए थे। हालांकि साल 2008 में आई फिल्म टशन के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी और काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। वहीं शादी के चार बाद करीना और सैफ के जीवन में तैमूर ने कदम रखा था और पिछले साल ही दोनों एक और बच्चे जेह के माता – पिता बने हैं। 

 

 

यह भी पढ़िये :

 

आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह|

Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह……|