आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह
आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में शुमार हैं। लेकिन उनकी असल जिंदगी भी किसी फिल्मी लाइफ से कम नहीं रही हैं। सैफ (Saif Ali Khan) की पहली शादी साल 1991 में उस जमाने की सब से चर्चित अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी।

हालांकि दोनों ने यह शादी अपने परिवार के खिलाफ की थी। वहीं यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई थी। क्योंकि अमृता उम्र में सैफ (Saif Ali Khan) से 13 साल बड़ी थी। जिस की वजह से उनका परिवार भी इस शादी के खिलाफ था।

शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ का हो गया था तलाक

आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह
आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह

बता दें कि शादी के लगभग 13 साल बाद अमृता सिंह (Amrita Singh)  और सैफ  अली खान (Saif Ali Khan) आपसी मनमुटाव की वजह से अलग हो गए थे। हालांकि इस शादी से सैफ और अमृता के दो बच्चे थे। जिन का नाम साराअली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं। वहीं तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी। लेकिन कुछ समय बीतने के बाद सैफ की जिंदगी में अमृता सिंह की एंट्री हो गई थी।

सैफ ने दूसरी शादी की करीना कपूर से

आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह
आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह

खबरों की मानें तो साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान ही सैफ (Saif Ali Khan) और करीना की पहली बार मुलाकात हुई थी और यहीं वह समय था जब दोनों एक – दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। कुछ सालों तक डेट करने के बाद सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी कर ली थी। खैर अब हम आपको बताते हैं कि करीना कपूर ने सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह से कभी मुलाकात क्यों नहीं की?

करीना और अमृता ने नहीं की कभी मुलाकात

आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह
आखिर क्यों करीना ने कभी नहीं की Saif Ali Khan की पहली पत्नी अमृता से मुलाकात, सामने आई वजह

गौरतलब हैं कि चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में जब करीना से करण जौहर ने यह सवाल पूछा था कि, वह कभी अमृता से क्यों नहीं मिली हैं? तो इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा था कि, वे कभी अमृता से मिली नहीं हैं लेकिन वे उनका बहुत सम्मान करती हैं। साथ ही करीना ने कहा था कि, जब वह सैफ (Saif Ali Khan) से मिली थी तो उनके और अमृता के तलाक को काफी समय बीत गया था। बहरहाल सैफ की और करीना के दो बच्चे हैं तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) जो इस समय काफी छोटे हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह……|

सिर्फ उम्र ही नहीं थी Saif Ali Khan और अमृता सिंह के तलाक की वजह, इन कमियों की वजह से भी दोनों को होना पड़ा दूर|