Karisma-Kapoors-Husband-Made-A-Deal-On-Honeymoon-Forced-To-Sleep-With-A-Stranger

Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं। उनकी अदाओं और एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने थे। आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। करिश्मा कपूर ने हर एक पर्दे पर वाह वाही लूटीं चाहे वह कॉमेडी हो, ट्रेजडी हो या रोमांस उन्होंने हर एक किरदार को बखूबी से पर्दे पर निभाया। करिश्मा की प्रोफेशनल लाइफ में तो उन्हें काफी कामयाबी मिली लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें कई धोखे मिले।आज हम आपको करिश्मा की लाइफ के कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Karisma Kapoor का अभिषेक बच्चन से तय हुआ था रिश्ता

करिश्मा कपूर-अभिषेक बच्चन
करिश्मा कपूर-अभिषेक बच्चन

बता दें कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का रिश्ता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ तय हुआ था। दोनों की सगाई की घोषणा भी हो चुकी थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका और करिश्मा बच्चन परिवार की बहु नही बन सकीं। जिसके बाद करिश्मा ने संजय कपूर से शादी करने का फैसला किया। लेकिन ये शादी सफल नहीं रही।

करिश्मा ने बिजनेसमेन संजय कपूर से की थी शादी

करिश्मा कपूर-संजय कपूर
करिश्मा कपूर-संजय कपूर

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने 29 सितंबर 2003 को दिल्ली के बिजनेसमेन संजय कपूर (Sanjay Kapoor) से शादी की थी। दोनों की शादी पारंपरिक सिख रीति-रिवाजों से हुई थी। संजय कपूर की यह दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी। पहली पत्नी से तलाक के महज 10 दिन बाद ही संजय और करिश्मा ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी। कुछ समय तक दोनों का रिश्ता अच्छा चला लेकिन शादी के 5-6 साल बाद दोनों के बीच दूरियां आने लगी। ऐसे में करिश्मा ने शादी के 13 साल बाद संजय कपूर से तलाक लेने का फैसला किया और अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी मां के घर रहने आ गईं। इस दौरान करिश्मा ने सजंय पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

करिश्मा ने बताया अपनी मैरिड लाइफ का काला सच

करिश्मा कपूर-संजय कपूर
करिश्मा कपूर-संजय कपूर

आईबी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपनी पर्सनल लाइफ के उस काले सच का खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। करिश्मा ने बताया कि जब हम अपने हनीमून पर थे, तब संजय ने अपने दोस्तों के साथ मेरी कीमत लगाई थी। उन्होंने मुझे अपने दोस्तों के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर किया था। जब मैं इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था।

करिश्मा के पति संजय के पहली पत्नी से थे संबंध

करिश्मा कपूर-संजय कपूर-नंदिता महतानी
करिश्मा कपूर-संजय कपूर-नंदिता महतानी

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने बताया कि उनसे शादी करने के बाद भी संजय के उनकी पहली पत्नी से फिजिकल रिलेशन थे और वो उनके साथ लिव-इन में रहते थे। उन्हें सबसे ज्यादा टॉर्चर उस वक्त झेला, जब वो पहली बार प्रेग्नेंट थी। प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी सास ने उन्हें एक ड्रेस गिफ्ट की थी लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से मैं उसे पहन नहीं पा रही थी। जिसके बाद संजय और उनकी मां ने मेरा शारीरिक शोषण किया और थप्पड़ भी मारा। सास का व्यवहार अच्छा नहीं था वो बात-बात पर मेरे ऊपर हाथ उठा देती थीं।

करिश्मा कपूर करेंगी दूसरी शादी?

करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर

दरअसल 28 अप्रैल 2022 को करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ (Ask Me Anything) सेशन रखा था। उनके एक फैन ने इस मौके को न गवाते हुए उनसे पूछा कि, ‘क्या वह फिर से शादी के बंधन में बंधेंगी या नही?’ इस पर दो बच्चों की मां ने एक हंसने वाला GIF वीडियो शेयर किया और लिखा, “डिपेंड करता है।” वहीं खबरों की मानें तो करिश्मा दोबारा शादी के बंधन में बंध सकती हैं।

ये भी पढ़ें: 32 साल के बाद ऐसी दिखाई देती हैं अमिताभ बच्चन की ‘जुम्मा चुम्मा गर्ल’, अचानक बॉलीवुड को छोड़कर इस तरह जिंदगी जीने के लिए हो गई थी मजबूर

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में पानी पिलाने लायक भी नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा हर सीरीज में दें रहे हैं मौका