Posted inबॉलीवुड

एक ही होटल में साथ थे कार्तिक आर्यन और करीना, लेकिन कमरे थे…..

Kartik Aaryan And Karina-Kubiliute Were Staying In The Same Hotel In Goa.
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में उनका नाम विदेशी लड़की करीना कुबिलिउते से जुड़ा था. जिसकी उम्र महज 18 साल है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. दावा किया जा रहा था कि दोनों एक साथ रिलेशनशिप में हैं और छुट्टियों का आनंद साथ ले रहे हैं. वहीं, ताजा रिपोर्ट सामने आई है कि कार्तिक आर्यन और करीना कुबिलिउते एक ही होटल में रूके थे.

क्या है मामला?

दरअसल, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और करीना ने गोवा छुट्टियों की इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी. उनमें दोनों एक ही जगह दिखाई दे रहे थे और तस्वीरों में काफी समानता नजर आ रही थी. इसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह विदेशी लड़की बॉलीवुड एक्टर की गर्लफ्रेंड है. फिर इंटरनेट यूजर्स ने कार्तिक के साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल को ढूंढना शुरू कर दिया. जानकारी सामने आई की लड़की की उम्र 18 साल है और ब्रिटेन में रहती हैं.

एक ही होटल में रूके कार्तिक और करीना

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का अभी तक पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट सामने आई है कि कार्तिक और करीना गोवा के एक ही होटल में रूके थे. लेकिन दोनों का कमरा अलग था. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा के सेंट रेजिस होटल में जनवरी के पहले हफ्ते में कार्तिक और करीना ने स्टे किया था. वहीं, डेटिंग रूमर्स उड़ने के बाद से कार्तिक और करीना ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है.

करीना ने एक्टर को डेट करने पर क्या कहा?

करीना ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को डेट कर पर सफाई दी है. उनका कहना है कि वह एक्टर को नहीं जानता है. इसके अलावा वह ना ही उनकी गर्लफ्रेंड हैं. करीना के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ गोवा में वेकेशन पर गई थी. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग की खबरें उड़ने के बाद करीना यूजर्स से परेशान हो गई थी. एक्टर के फैंस कमेंट सेक्शन में उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे थे. इन्हीं सब बातों से दुखी होकर करीना ने अब कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है. साथ ही अपनी बायो में कार्तिक आर्यन संग नाम जुड़ने पर सफाई पेश की है.

‘आशिकी 3’ के फिल्ममेकर ने दिया इशारा, क्या आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी Jennifer Winget?

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...