क्या है मामला?
दरअसल, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और करीना ने गोवा छुट्टियों की इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी. उनमें दोनों एक ही जगह दिखाई दे रहे थे और तस्वीरों में काफी समानता नजर आ रही थी. इसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह विदेशी लड़की बॉलीवुड एक्टर की गर्लफ्रेंड है. फिर इंटरनेट यूजर्स ने कार्तिक के साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल को ढूंढना शुरू कर दिया. जानकारी सामने आई की लड़की की उम्र 18 साल है और ब्रिटेन में रहती हैं.
एक ही होटल में रूके कार्तिक और करीना
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का अभी तक पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट सामने आई है कि कार्तिक और करीना गोवा के एक ही होटल में रूके थे. लेकिन दोनों का कमरा अलग था. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा के सेंट रेजिस होटल में जनवरी के पहले हफ्ते में कार्तिक और करीना ने स्टे किया था. वहीं, डेटिंग रूमर्स उड़ने के बाद से कार्तिक और करीना ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है.
करीना ने एक्टर को डेट करने पर क्या कहा?
करीना ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को डेट कर पर सफाई दी है. उनका कहना है कि वह एक्टर को नहीं जानता है. इसके अलावा वह ना ही उनकी गर्लफ्रेंड हैं. करीना के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ गोवा में वेकेशन पर गई थी. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग की खबरें उड़ने के बाद करीना यूजर्स से परेशान हो गई थी. एक्टर के फैंस कमेंट सेक्शन में उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे थे. इन्हीं सब बातों से दुखी होकर करीना ने अब कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है. साथ ही अपनी बायो में कार्तिक आर्यन संग नाम जुड़ने पर सफाई पेश की है.
