बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज कल अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं। इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बाद कारण कार्तिक आर्यन इसी के साथ बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में देने वाले हीरो बन गए हैं। अपनी बढ़ती डिमांड के कारण कार्तिक आर्यन ने अपनी फिस भी बढ़ा दी हैं।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं।
Kartik Aaryan ने हॉलीवुड फिल्म की तारीफ में कहे शब्द

दरसल अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल पूछा गया कि, आपने अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद कोई दूसरी फिल्म देखी, इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने बताया कि,
मैंने हाल ही में मार्वल मूवी डॉ स्ट्रेंज देखी जोकि मुझे काफी पंसद आई। इस फिल्म को देखने के बाद मुझे बस यही ख्याल आया की मुझे भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए।
कार्तिक आर्यन ने खुद को आलिया भट्ट का बताया फैंन

अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस इंटरव्यू में दूसरा सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड में उनके अलावा कौन- कौन बेहतरीन कलाकार हैं? इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए बताया कि, ऐसे तो मेरे दिमाग में बहुत से अभिनेताओं का नाम हैं लेकिन ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखने के बाद मैं आलिया भट्ट का फैंन हो गया। आलिया ने जिस तरह से ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का किरदार निभाया हैं, वह वाकई में तारीफ के लायक हैं।
‘भूल भुलैया 2′ 100 करोंड़ के क्लब में हुई शामिल

जानकारी के अनुसार अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2′ ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को पीछे छोड़ते हुए इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई हैं। भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के अलावा तब्बू, कियारा आडवाणी, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अभिनेता कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 100 करोंड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब हो गई हैं। आने वाले दिनों में फिल्म के और ज्यादा कमाई करने के कयास लगाए जा रहे हैं।