Kartik Aryan ने सारा अली खान पर कसा तंज, कहा - 'यही कि मैं रैपिड फायर शोज में.....
Kartik Aryan ने सारा अली खान पर कसा तंज, कहा - 'यही कि मैं रैपिड फायर शोज में.....

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के साथ पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। विवादों में रहना वाला यह शो जब से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हुआ हैं, तब से ही लगातार सुर्खियां बटोर रहा हैं। शो में पहुंचे हर गेस्ट के साथ करण अपने मस्ती भरे अंदाज में नजर आते हैं और खेल – खेल में ही सितारों से उनकी जिंदगी के राज का खुलासा करवा देते हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ जब सारा अली खान शो में बतौर गेस्ट बन कर पहुंची थी। जहां ऐसा कुछ हुआ कि सारा का नाम फिर से कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ जुड़ने लगा।

सारा ने कही Kartik Aryan पर कसा तंज

Kartik Aryan ने सारा अली खान पर कसा तंज, कहा - 'यही कि मैं रैपिड फायर शोज में.....
Kartik Aryan ने सारा अली खान पर कसा तंज, कहा – ‘यही कि मैं रैपिड फायर शोज में…..

दरअसल ‘कॉफी विद करण 7’ के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक साथ नजर आई थी। इस एपिसोड के रैपिड फायर में सारा और जाह्नवी ने कई सारे सवालों का जवाब दिया था। वहीं एक सवाल के जवाब में सारा ने बिना कार्तिक (Kartik Aryan) का नाम लिया उन पर तंज कसा था। वहीं हाल ही में कार्तिक से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनके बारे में वह क्या चीज है जिस पर उन्हें बहुत फक्र है? तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, “यही कि मैं रैपिड फायर शोज में बहुत पॉपुलर हूं”

इस फिल्म में दोनों ने किया साथ काम

Kartik Aryan ने सारा अली खान पर कसा तंज, कहा - 'यही कि मैं रैपिड फायर शोज में.....
Kartik Aryan ने सारा अली खान पर कसा तंज, कहा – ‘यही कि मैं रैपिड फायर शोज में…..

बता दें कि कार्तिक (Kartik Aryan) के इस कमेंट को अब सभी सारा से जोड़ कर देख रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ में सारा ने अपने एक्स को सब का एक्स (Everone’s Ex Is Her Ex) बताया था। कार्तिक और सारा ने बॉलीवुड की फिल्म ‘लव आजकल 2’ में एक साथ काम किया था। उसी फिल्म के दौरान ही इन दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थी।

कार्तिक और सारा कर चुके हैं डेट

Kartik Aryan ने सारा अली खान पर कसा तंज, कहा - 'यही कि मैं रैपिड फायर शोज में.....
Kartik Aryan ने सारा अली खान पर कसा तंज, कहा – ‘यही कि मैं रैपिड फायर शोज में…..

कार्तिक (Kartik Aryan) और सारा ने कभी भी अपनी उड़ती अफेयर की खबरों पर कभी भी रिएक्शन नहीं दिया था। लेकिन शो में सारा कि ओर से किए गए कमेंट और कार्तिक (Kartik Aryan) का बिना सारा के नाम लिया जाने पर कमेंट करना हर किसी की नजर में आ गया हैं। जिसके बाद साफ तौर पर कहा जा सकता हैं कि दोनों स्टार्स एक समय पर डेट कर चुके हैं। लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद से ही दोनों ने एक – दूसरे से दूरी बना ली थी।

यह भी पढ़िये :

Kartik Aryan ने क्यों छोड़ी शाहरुख खान के रेड चिलीज़ प्रोडक्शन की फिल्म, क्या पड़ेगा उनके करियर पर इसका असर?|

भूल भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी के लिए यूरोप पहुंचे Kartik Aaryan, पूरी टीम को देंगे खास ट्रीट|